माघ मेले में 20 जनवरी को राम मंदिर से जुड़े ये प्रस्ताव हो सकते हैं पास, जुटेंगे देशभर के साधु संत

अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। तीन माह के अंदर ट्रस्ट का गठन होना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है ट्रस्ट के गठन से लेकर साधु संत और विहिप खुद इस मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका को एक बार फिर से संगम की धरती से ही तय करेंगे।
 

Ankur Shukla | Published : Jan 9, 2020 8:04 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:22 PM IST

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । माघ मेले में ही लगने वाले विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 20 जनवरी को केंदीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक होगी। इनमें बड़े प्रस्तावों के पास किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें राम मंदिर निर्माण की भूमिका से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल हैं। इसके बाद अगले दिन ही 21 जनवरी को संत सम्मेलन भी होगा। जिसमें देश के कोने-कोने से आए साधु संत शिरकत करेंगे। जिसमें उन प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी।

एक बार फिर तय होगी मंदिर निर्माण की भूमिका
अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। तीन माह के अंदर ट्रस्ट का गठन होना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है ट्रस्ट के गठन से लेकर साधु संत और विहिप खुद इस मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका को एक बार फिर से संगम की धरती से ही तय करेंगे।

Latest Videos

ट्रस्ट में शामिल करने की मांग
साधु संत यह मानते हैं कि मंदिर आंदोलन में जिन पूज्य संतों और संगठनों, राजनेताओं का सहयोग और सानिध्य मिला उन्हें ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए, जबकि विहिप का साफ तौर मामना है कि केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक में निश्चित तौर पर बड़ा निर्णय हो सकता है। 

प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल पर हो निर्माण
विहिप नेताओं के मुताबिक अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल पर ही भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उनके मुताबिक उसके अलावा कोई दूसरा मॉडल राम भक्तों को स्वीकार नहीं होगा, क्योंकि इस मॉडल को लेकर विहिप ने पूरे देश में लोगों के बीच जाकर जनजागरण किया है।

2001 में पास हुआ था राम मदिंर का प्रस्ताव
वर्ष 2001 के कुंभ के दौरान पहली बार अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव विहिप की धर्म संसद में पास हुआ था। इस बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था कि साल के अंत तक मंदिर का निर्माण न शुरु होने पर संत मंदिर निर्माण के लिए खुद अयोध्या जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh