सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये शादी कार्ड, सीएए को लेकर लिखी गईं हैं ये बातें

शादी के कार्ड में सभी लोगों से इसका समर्थन करने की अपील भी की है। कार्ड में बताया गया है कि यह कानून किसी भी व्यक्ति की नागरिकता समाप्त करने का नहीं है। बल्कि नागरिकता देने का काम करेगा। कुलदीप के इस अनोखे संदेश की चर्चा क्षेत्र में है।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 17, 2020 8:16 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh)। सीएए को लेकर अभी तक हो हल्ला मचा हुआ है। शाहीन बाग में इसके विरोध में पिछले दो महीने से धरना प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड से इस कानून का पुरजोर समर्थन किया है।
 
कार्ड में लिखी ये बातें
आगरा जनपद के थाना मलपुरा के गांव अजीजपुर निवासी कुलदीप रावत पुत्र कृष्णमुरारी रावत की शादी है। कुलदीप ने अपनी शादी को नागरिकता कानून और एनआरसी (भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को समर्पित किया है। शादी के कार्ड पर छपवाया है कि वह सीएए व एनआरसी का पुरजोर समर्थन करता है। 

अपील करते हुए किया जागरूक
शादी के कार्ड में सभी लोगों से इसका समर्थन करने की अपील भी की है। कार्ड में बताया गया है कि यह कानून किसी भी व्यक्ति की नागरिकता समाप्त करने का नहीं है। बल्कि नागरिकता देने का काम करेगा। 


वायरल हो रहा कार्ड
कुलदीप रावत के इस अनोखे संदेश की चर्चा क्षेत्र में है। कार्ड को लोग सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!