चोरों ने वापस मंदिर में रखी दो सौ वर्ष पुरानी भगवान राम, लक्ष्मण व सीता की मूर्ति, पांच माह पहले चोरी हुई थीं बेशकीमती मूर्तियां

अयोध्या के एक मंदिर से 200 साल पुरानी मूर्ति गायब होने की घटना। 

अयोध्या:  थाना कोतवाली गोसाईगंज इलाके के परमानपुर बोधीपुर गांव के मंदिर से दो सौ वर्ष पुरानी गायब हुई राम लक्ष्मण जानकी की बेशकीमती मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसका खुलासा सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने किया। बताया कि उक्त मूर्ति 10 फरवरी को गायब हुई थी। पुलिस मूर्ति की बरामदगी के लिए लगातार दबिश डाल रही थी।चोरों ने मूर्तियों को 3 जुलाई की रात्रि में किसी समय मन्दिर में रख दिया।इसकी जानकारी पुजारी सेवादास को तब हुई जब वह सुबह चार बजे मन्दिर की सा सफाई के लिए गये तो देखा कि मूर्ति रखी हुई है।पुजारी ने इसकी जानकारी मन्दिर के स्वामी सहित पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।पुजारी सेवादास ने मूर्ति की पहचान कर बताया कि यह वही मूर्ति है जो 10 फरवरी को मन्दिर से गायब हुई थी।

 

Latest Videos

कुण्डी तोड़ कर चुरा ले गए थे मूर्तियां

गोसाईगंज इलाके के परमानपुर बोधीपुर गांव में अमसिन बाजार के व्यवसायियों द्वारा करीब दो सौ वर्ष पूर्व तीन मंदिरों का निर्माण कराया गया था। 10 फरवरी की रात चोरों ने रामजानकी मंदिर में स्थित राम, जानकी, लक्ष्मण, श्रीकृष्ण, राधा तथा लड्डू गोपाल सहित आठ मूर्तियों को दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसकर उठा ले गए थे।मूर्तियों में राम जानकी तथा लक्ष्मण की मूर्ति अष्टधातु की बताई गई थी।जबकि अन्य मूर्तियां पीतल की बताई गई थी।मामले की जानकारी सुबह करीब नौ बजे हुई जब पुजारी सेवादास पूजा करने गए तो कुंढी टूटी देखकर वह अवाक रह गया। जब अंदर देखा तो भगवान की सभी मूर्तियां गायब थी। पुजारी ने इसकी सूचना आसपास के लोगों बाजार वासियों के साथ इलाकाई पुलिस को दिया था।मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल मूर्तियों के बरामदगी की मांग करने लगे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दो दिन के अंदर मूर्ति बरामदगी की बात भी कही थी।वहीं मूर्ति बरामद होने तक मंदिर में भगवान की फोटो रखकर पूजा अर्चना जारी रखने का निर्णय पुजारी सहित अन्य लोगों ने लिया था। मामले में पुजारी सेवादास की तहरीर पर अपराध संख्या33/19धारा457,380 के तहत केस दर्ज कर मूर्तियों की बरामदगी एवं चोरों को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया गया था। कागजी खानापूर्ति के बाद मूर्ति मन्दिर के पुजारी को सौप दी गयी।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'