3 साल की ये बच्ची बनी सोशल मीडिया पर सनसनी, एक झलक देखने वालों की संख्‍या 23 लाख के पार

तीन साल की इस बच्ची का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। देश दुनिया के लोगों में वो खासी पहचान बना चुकी है। माया नगरी के भी कई दिग्‍गज वेदा के फैन हो गए हैं। सोनी चैनल ने तो जल्‍द शुरु होने जा रहे शो पापा की परी के लिए वेदा को साइन कर लिया गया है।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 6, 2020 4:24 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 04:03 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh )। पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है। ये वीडियो एक तीन साल की बच्ची वेदा की है, जिसने गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुति दी थी और उसकी मां मेघा ने मोबाइल में रिकार्ड कर फेसबुक पर शेयर कर दिया। अब इंटरनेट पर वेदा की एक झलक देखने वालों की संख्‍या 23 लाख से ज्‍यादा हो चुकी है। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर इस वीडियो को वायरल कर दिया है।

स्कूल में दी थी प्रस्तुति, मां ने वीडियो बनाई
26 जनवरी को बांद्रा, मुंबई स्थित सेंट एंड्रूज ऑडिटोरियम में संकल्‍प पुनर्वास संस्‍था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस से अभिनेता जावेद जाफरी भी जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में जब तीन साल की सी वेदा पिंक और ब्‍लैक फ्रॉक में मंच पर अपने पिता संग प्रस्‍तुति देने के लिए उतरी तो किसी ने शायद ही सोचा होगा की ये छोटी सी बच्‍ची इतना बड़ा धमाका करेगी। वेदा स्‍टेज पर चिडि़या की तरह चहकती- फुदकती रही। लगातार तालियों की गूंज से उत्‍साहित वेदा की मां मेघा ने पूरी प्रस्‍तुति को मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। 

 

इस तरह मिली पहचान
3 फरवरी को इस वीडियो को वेदा के माता पिता ने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड होते ही लगाता लाइक और शेयर मिलने लगे। इसके बाद अगले दिन रात 10.56 मिनट पर ट्वीटर पेज पर शेयर कर दिया। इसमें इजाफा उस वक्‍त हुआ जब हास्‍य अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी ने अपने फेसबुक और ट्वीटर पेज यो यो पर उसे शेयर किया। 72 घंटे के भीतर वेदा के वीडियो को 23 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया और 15 हजार से अधिक लोगों ने अपने सोशल एकाउंट पर इसे शेयर कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही मिल गया टीवी पर काम
वेदा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। देश दुनिया के लोगों में वो खासी पहचान बना चुकी है। माया नगरी के भी कई दिग्‍गज वेदा के फैन हो गए हैं। सोनी चैनल ने तो जल्‍द शुरु होने जा रहे शो पापा की परी के लिए वेदा को साइन कर लिया गया है।

आगरा की मूल निवासी है वेदा
वेदा के पिता माधव अग्रवाल मूल रूप आगरा में आवास विकास और मां मेघा अग्रवाल नामनेर निवासी हैं। माधव को बचपन से ही संगीत का शौक था। वह माधव आगरा जीडी गोयंनका स्‍कूल में बतौर संगीत अध्‍यापक कार्यरत रहे। वेदा की मां मेघा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। तीन वर्ष पूर्व वेदा के जन्‍म के कुछ समय बाद माधव मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां चंद माह की वेदा के आसपास ही संगीत का रियाज करते थे। पिता का यही गुण धीरे धीरे वेदा में भी विकसित होने लगा।

ताऊ- दादी खुशी में बांट रहे लड्डू
आवास विकास कॉलोनी स्थित माधव के पैतृक निवास पर खुशी का माहौल है। परिवार की दुलारी बिटिया की इस उपलब्धि पर दादी बीना अग्रवाल और ताऊ मनीष अग्रवाल मिठाइयां बांट रहे हैं। घर पर उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Share this article
click me!