ये शख्स बना 'कोरोना बाबा', बीमारी से निजात दिलाने की करता था गारंटी, देता था 11 रु में ये सामान


अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें, जो उसके पास है। इसकी 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था। उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।
 

Ankur Shukla | Published : Mar 15, 2020 2:53 AM IST / Updated: Mar 15 2020, 08:32 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । पुलिस ने 'कोरोना बाबा' को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी सीएमओ की शिकायत पर की है। पकड़े गए शख्स का नाम अहमद सिद्दीकी है, जो ढोंगी तांत्रिक है। लखनऊ के एडिशनल सीपी (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, आरोपी खुद को कोरोना वाला बाबा बताकर लोगों को ताबीज़ बेच कर ठगी कर रहा था.

दुकान के सामने लगाया था बोर्ड
अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें, जो उसके पास है। इसकी 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था। उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।

Latest Videos

सीएम ने कही ये बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 11 रोगी पाए गए हैं। इनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद और एक-एक मरीज नोएडा एवं लखनऊ के हैं। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और एक का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है। वहीं, नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद कंपनी के 707 कर्मचारियों को निगरानी में रखा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास