यूपी की बेटियों के लिए मंगलकारी बनी यह योजना, 10 लाख से अधिक बेटियों को मिला 'सुमंगला योजना' का लाभ

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वर्णिम योजना कन्या सुमंगला बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। प्रदेश में अप्रैल 2019 से शुरू हुई योजना के तहत 10 लाख 93 हजार बेटियों को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) की सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बेटियों के लिए मंगलकारी बन गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangla yojna) से प्रदेश की दस लाख 93 हजार बेटियों को सहायता मिल चुकी है। इस योजना के तहत पांच हजार की आर्थिक सहायता एकमुश्त मिल रही है। मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वर्णिम योजना कन्या सुमंगला बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। प्रदेश में अप्रैल 2019 से शुरू हुई योजना के तहत 10 लाख 93 हजार बेटियों को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से कन्या सुमंगला योजना से महज छह माह में एक लाख एक हजार नई बालिकाओं को जोड़ा गया है। जिनको पीएफएमएस के जरिए पीएम ने 20 करोड़ 20 हजार की राशि का भुगतान किया है। उत्तर प्रदेश में महिला कल्याण एवं बाल विकास के निदेशक मनोज राय ने बताया कि योजना के तहत जन्म से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक छह श्रेणियों में बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। जिसके तहत बेटी के जन्म पर 2000, एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर हजार, कक्षा एक में दाखिला लेने वाली छात्राओं को दो हजार, कक्षा छह में दाखिला लेने वाली छात्राओं को भी दो हजार, माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को तीन हजार रुपया की सहायता दी जा रही है। इसके बाद दसवीं और 12वीं पास करने या स्नातक या दो वर्षीय अथवा इससे अधिक के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 5000 रुपया की एकमुश्त सहायता दी जा रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में मिल रहा प्रोत्साहन
सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बेटियों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करना है। प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह पर लगाम कसते हुए समान लिंगानुपात स्थापित कर नवजात कन्या को आर्थिक मदद देने का कार्य इस योजना के तहत किया जा रहा है। मनोज कुमार राय ने बताया है कि इस योजना के माध्यम हम न सिर्फ बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास कर रहें हैं बल्कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए उनकी सोच में बदलाव के प्रयास कर रहें हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM