नौकरानी के भरोसे बच्चों को छोड़कर जाने वाले हो जाए सावधान, झांसी की इस घटना को जानकर उड़ जाएंगे होश

Published : Jun 21, 2022, 07:16 PM IST
नौकरानी के भरोसे बच्चों को छोड़कर जाने वाले हो जाए सावधान, झांसी की इस घटना को जानकर उड़ जाएंगे होश

सार

अगर आप भी घर के काम और बच्चों की देखभाल के लिए नौकरानी रखते है तो यह खबर जरूर पढ़े। यह मामला यूपी के झांसी का है, जहां एक शिक्षिका के घर में काम करने वाली नौकरानी ढाई साल के मासूम को रोने पर भांग की गोली देती थी।

झांसी: अक्सर लोग अपनी नौकरी करने के लिए मासूम बच्चों को नौकरानी की देखरेख पर छोड़ देते है। इसलिए ऐसे लोग सावधान हो जाए क्योंकि ये खबर जानकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शिक्षिका ने ढाई साल के मासूम की देखरेख के लिए एक नौकरानी रखी। दंपत्ति रोजना उसी के भरोसे अपने बच्चे को छोड़कर नौकरी पर चले जाते। घर पर बच्चा अगर रोता तो नौकरानी को कामकाज में दिक्कत होती। तो उसने मासूम को भांग खिलाना शुरू कर दिया। जिसको खाने के बाद बच्चा दिनभर सोता रहता था। इसका खुलासा होने के बाद शिक्षिका ने नौकरानी को काम से हटा दिया।  

बच्चे को दूध में मिलाकर देती थी गोली
शिक्षिका के घर पर नौकरानी काफी लंबे समय से काम करती थी। पति-पत्नी रोजाना अपने बच्चे को नौकरानी के भरोसे छोड़कर अपने-अपने ऑफिस चले जाते। दोपहर में जब वापस लौटते तो बच्चा सोता हुआ मिलता। गर्मीं में स्कूल की छुट्टियां हुईं तो शिक्षिका के सामने दिनभर बच्चा चिड़चिड़ाता रहता था। इस वजह से शिक्षिका ने नौकरानी से पूछा कि वह जब स्कूल से आती थी तो बच्चा सोता रहता था और अब वह रोता रहता है। इस पर नौकरानी ने कहा कि बच्चे के पेट में दर्द होता है। इसलिए वह दूध में दवा मिलाकर देती थी। इससे उसे आराम मिल जाता था।

शिक्षिका मनोरोगी समझकर ले गई अस्पताल
नौकरानी की इस बात से शिक्षिका के होश उड़ गए। उसने उससे दवा के बारे में पूछा तो नौकरानी ने भांग की गोली दी। वो दवा लेकर शिक्षिका डॉक्टर के पास गई और दवा दिखाई तो डॉक्टर ने दवा का खुलासा किया। तब शिक्षिका को पता चला कि नौकरानी उनके बच्चे को भांग की गोली खिला रही थी। इसका खुलासा होने के बाद शिक्षिका नौकरानी को मनोरोगी समझकर जिला अस्पताल की मनोचिकित्सक के पास लेकर पहुंची। वहां उसने डॉक्टर को बताया कि उसके पेट में दर्द होने पर उसकी मां भांग की गोली खिला देती थी। इससे उसको आराम मिल जाता था। शिक्षिका के बच्चा को रोता देख लगा कि उसको पेट में दर्द हो रहा होगा तो वह उसको गोली खिला देती थी। 

दबंग खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले, जिला खनन अधिकारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा वाहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह ने किया बड़ा खुलासा

बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!