कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, आयुष मंत्रालय ने दिया UP को बड़ा गिफ्ट, जारी किए 553.36 करोड़

किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को 50 बिस्तरों वाले आठ नए एकीकृत आयुष अस्पतालों का उद्घाटन किया गया। ये देवरिया, कौशाम्बी, सोनभद्र, लखनऊ, कानपुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात और ललितपुर में स्थित हैं। इन्हें 72 करोड़ रुपये के कुल पूंजीगत परिव्यय के साथ बनाया गया था। 

लखनऊ: कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका और कोरोना के नए  वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) को देखते हुए जहां एक ओर यूपी सरकार अपनी तैयारियों में जुटी है, वहीं दुसरी ओर आयुष मंत्रालय ( Ministry of AYUSH) ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए बड़ा बजट जारी किया है। आयुष मंत्रालय ने आयुष मिशन (AYUSH Mission) के तहत उत्तर प्रदेश के लिए  553.36 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (AYUSH Minister Sarbananda Sonowal) ने शुक्रवार को बड़ी घोषणाएं कीं। उत्तर प्रदेश में स्थायी, प्रभावी और किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को 50 बिस्तरों वाले आठ नए एकीकृत आयुष अस्पतालों का उद्घाटन किया गया। ये देवरिया, कौशाम्बी, सोनभद्र, लखनऊ, कानपुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात और ललितपुर में स्थित हैं। इन्हें 72 करोड़ रुपये के कुल पूंजीगत परिव्यय के साथ बनाया गया था। 

बनेंगे 200 से ज्यादा आयुष औषधालय
राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 500 नए आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया है। आयुष मंत्रालय ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख पहलों की घोषणा की। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने 49.83 करोड़ रुपये के पूंजीगत परिव्यय के साथ आयुर्वेद के लिए एक नए आयुष शैक्षिक संस्थान की भी आधारशिला रखी। यह नया संस्थान अयोध्या में बनेगा। इसके अलावा, उन्नाव, श्रावस्ती, हरदोई, गोरखपुर, संभल और मिर्जापुर में बनने वाले छह नए 50 बिस्तरों वाले अस्पतालों की भी आधारशिला रखी गई। इस परियोजना पर कुल 78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 250 नए आयुष औषधालय भी बनाए जाएंगे। बयान के मुताबिक, 2014 से लागू की जा रही राष्ट्रीय आयुष मिशन की केंद्र प्रायोजित योजना का उद्देश्य आयुष अस्पतालों और औषधालयों के उन्नयन के माध्यम से सार्वभौमिक पहुंच के साथ किफायती आयुष सेवाएं प्रदान करना है तथा आयुष शिक्षा का उन्नयन कर राज्य स्तर पर संस्थागत क्षमता को मजबूत करना है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों से आम लोगों और अयोध्या के संतों को काफी मदद मिलेगी। हम लोगों के कल्याण और अयोध्या को दुनिया के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

Latest Videos

स्वस्थ जीवन देना है आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्देश्य
राज्य में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में आयुष की भूमिका के बारे में सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हुआ है और हम हर मामले में सक्षम हैं। मुझे विश्वास है कि इन 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पतालों के निर्माण से जनता को उनके समग्र स्वास्थ्य के लिए विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों का उचित लाभ मिलेगा। आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण मुख्य रूप से प्राथमिक स्तर पर किया गया है, जिसका उद्देश्य आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं के आधार पर लोगों के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल करना है, ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सकें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts