CM योगी को धमकी देने वाले को न छोड़ने पर दी थी चेतावनी, एटीएस और एसटीएफ ने मिलकर किया अरेस्ट

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कामरान और वहाब के बीच कोई संबंध है। बता दें कि कामरान खान ने 22 मई को सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में गोमती नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 7:40 AM IST / Updated: May 25 2020, 01:15 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को न छोड़ने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने वाले को भी महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद वहाब के रूप में हुई है। बता दें कि सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

यह है पूरा मामला
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिरफ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के मोहम्मद वहाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह दारुसलम कॉलोनी, मदीना चौक, नासिक का रहने वाला है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कामरान और वहाब के बीच कोई संबंध है। बता दें कि कामरान खान ने 22 मई को सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में गोमती नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। 

Share this article
click me!