CM योगी को धमकी देने वाले को न छोड़ने पर दी थी चेतावनी, एटीएस और एसटीएफ ने मिलकर किया अरेस्ट

Published : May 25, 2020, 01:10 PM ISTUpdated : May 25, 2020, 01:15 PM IST
CM योगी को धमकी देने वाले को न छोड़ने पर दी थी चेतावनी, एटीएस और एसटीएफ ने मिलकर किया अरेस्ट

सार

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कामरान और वहाब के बीच कोई संबंध है। बता दें कि कामरान खान ने 22 मई को सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में गोमती नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को न छोड़ने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने वाले को भी महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद वहाब के रूप में हुई है। बता दें कि सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

यह है पूरा मामला
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिरफ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के मोहम्मद वहाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह दारुसलम कॉलोनी, मदीना चौक, नासिक का रहने वाला है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कामरान और वहाब के बीच कोई संबंध है। बता दें कि कामरान खान ने 22 मई को सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में गोमती नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!