तीन दिन से भूखा था परिवार, पड़ोसी से कराया केंद्रीय वित्त मंत्री को ट्वीट, 1 घंटे में घर पहुंच गया खाना

लॉकडाउन में तीन दिनों से भूख से तड़प रहे एक परिवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद की गुहार लगाई। वित्त मंत्री उस परिवार की मदद को तुरंत एक्टिव हुई और महज 1 घंटे के भीतर उस परिवार को भोजन व राशन सामग्री पहुंचाई गई

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 12:12 PM IST

नोएडा(Uttar Pradesh). लॉकडाउन में तीन दिनों से भूख से तड़प रहे एक परिवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद की गुहार लगाई। वित्त मंत्री उस परिवार की मदद को तुरंत एक्टिव हुई और महज 1 घंटे के भीतर उस परिवार को भोजन व राशन सामग्री पहुंचाई गई । गृहमंत्री की इस दरियादिली की पूरे इलाके में प्रशंसा हो रही है। वहीं वित्तमंत्री से मदद पाने वाला परिवार खुशी से गदगद है। 

नोएडा के निठारी के पंडित मोहल्ले में रहने वाले इस परिवार के सदस्य किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। परिवार में एक पीडि़त महिला की चौदह वर्ष की बेटी है जो बीमार है। एक महिला के पति की मौत हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं। परिवार में दो लड़कियां भी हैं, लेकिन कमाने वाला कोई नहीं है। पिछले तीन दिनों से घर में अन्न का एक दाना भी नहीं था। सभी जगह से मदद मांगने के बाद जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने एक पड़ोसी के माध्यम से वित्त मंत्रालय और PMO ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करवाया। ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद उनके घर राशन व भोजन पहुंचाया गया। 

Latest Videos

ट्वीट देखते ही एक्टिव हुईं वित्त मंत्री 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट की जानकारी होते ही वह इस पर एक्टिव हो गईं। उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को फोन किया और पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए कहा। महेश शर्मा ने ये कार्य अपने प्रतिनिधि संजय बाली को सौंपा। जिसके बाद भाजपाइयों ने एक घंटे में पीड़ित परिवार को खोज निकाला और उनके लिए भोजन तथा राशन की व्यवस्था की।

किसी को भूखा नहीं रहने देंगे- सांसद 
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के मुताबिक, वित्तमंत्री का शनिवार को फोन आया था। उन्होंने पीडि़त परिवार की मदद के लिए कहा, जिसके बाद परिवार के सदस्यों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था की गई है। जिले में किसी को राशन की समस्या है तो वह मेरे कार्यालय पर संपर्क कर सकता है। हम किसी को परेशान नहीं होने देंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री