बर्थडे पार्टी करके लौट रहे 3 दोस्तों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सेल्फी लेते समय बस से टकराने से हुआ हादसा

Published : Jun 24, 2022, 05:21 PM IST
बर्थडे पार्टी करके लौट रहे 3 दोस्तों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सेल्फी लेते समय बस से टकराने से हुआ हादसा

सार

गुरुवार देर रात यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे 3  दोस्तों की जरा सी लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को देर रात थाना नारखी क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक सामने से आती एक बस से टकरा गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।  

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रफ्तार भरती सड़कों पर जरा सी लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हे सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार यातायात के नियमों (Traffic rules) का पालन करने के निर्देश दिए जाते हैं। गुरुवार देर रात यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे 3  दोस्तों की जरा सी लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को देर रात थाना नारखी क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक सामने से आती एक बस से टकरा गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पार्टी से लौट रहे बाइक सवार दोस्त सेल्फी लेने में थे व्यस्त, हुआ हादसा
मौके पर महुंची पुलिस टीम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद कोटला रोड पर थाना नारखी क्षेत्र में एक प्राइवेट बस बारात लेकर फिरोजाबाद की ओर आ रही थी। उसी समय फिरोजाबाद से तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर जन्मदिन की पार्टी मना कर वापस अपने घर फरिहा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों दोस्त मोबाइल फोन से सेल्फी बनाने में इतने मशगूल थे कि उन्होंने सामने से आती बस को नहीं देखा और उससे टकरा गये। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद बस से भाग खड़े हुए बाराती
हादसे की जानकारी मिलते ही थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना के तुरंत बाद बस में सवार बाराती भाग गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त शिवम (22 वर्ष) आकाश (22 वर्ष) तथा गौरव (24 वर्ष) निवासी फरिहा के रूप में हुयी है। तीनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक शिवम का गुरुवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्त आकाश और गौरव के साथ जन्मदिन मना कर वापस लौट रहा था। तभी तीनों दोस्त चलती मोटर साइिकल पर सेल्फी लेने के चक्कर में इस हादसा के शिकार हो गयेे। शुक्रवार को तीन युवकों की मौत पर फरिहा में मातम छाया रहा और पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?