नारायणी नदी में नाव डूबने से 2 युवतियों समेत तीन की हुई मौत, सीएम योगी ने राहत कार्य करने के दिए निर्देश

यूपी के कुशीनगर जिले में खड्डा थाना क्षेत्र के शालिकपुर रेता के पास की घटना है जहां पर नारायणी नदी में नाव डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं सात को बचा लिया गया है। नाव में कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 13, 2022 6:37 AM IST / Updated: Apr 13 2022, 12:08 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खड्डा थाना क्षेत्र के शालिकपुर रेता के पनियहवा पुल के पास नारायणी नदी या गंडक नदी में बुधवार को सुबह नाव पलट गई। नाव में दस लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौत को गई तो वहीं सात लोगों को बचा लिया गया है। मरने वालों में दो युवती तथा एक महिला शामिल है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है। 

लोगों को नदी से निकालकर समुचित उपचार कराए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर में नारायणी नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि लोगों को नदी से निकालकर उनका समुचित उपचार कराया जाए। 

Latest Videos

जानकारी के अनुसार नाव में दस लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को बचा लिया गया है तो वहीं तीन की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरा का माहौल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर रही है। बता दें कि गांव के करीब दस किसान रेता क्षेत्र में गेहूं काटने जा रहे थे। सभी एक नाव में सवार थे। अचानक नाव में एक तरफ होकर पलट गई। 

गांव में 17 किमी में कोई पुल नहीं
कुशीनगर के इस क्षेत्र में गंडक नदी पर कोई पुल नहीं है। करीब 17 किमो में फैले एपी बांध के किनारे बसे गांवों के लोगों को अपनी जान को जोखिम डालकर मजदूरी और खेती करने के लिए गंडक या नारायणी नदी के उस पार जाते है। क्योंकि इतनी दूर के लिए कोई पुल नहीं है। पहले भी कई बार नाव से नदी पार करते समय ऐसे हादसे भी हो चुके है।

बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली पर इनामी राशि अब 50 हजार, जानिए पूरा मामला

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया