नारायणी नदी में नाव डूबने से 2 युवतियों समेत तीन की हुई मौत, सीएम योगी ने राहत कार्य करने के दिए निर्देश

Published : Apr 13, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 12:08 PM IST
नारायणी नदी में नाव डूबने से 2 युवतियों समेत तीन की हुई मौत, सीएम योगी ने राहत कार्य करने के दिए निर्देश

सार

यूपी के कुशीनगर जिले में खड्डा थाना क्षेत्र के शालिकपुर रेता के पास की घटना है जहां पर नारायणी नदी में नाव डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं सात को बचा लिया गया है। नाव में कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खड्डा थाना क्षेत्र के शालिकपुर रेता के पनियहवा पुल के पास नारायणी नदी या गंडक नदी में बुधवार को सुबह नाव पलट गई। नाव में दस लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौत को गई तो वहीं सात लोगों को बचा लिया गया है। मरने वालों में दो युवती तथा एक महिला शामिल है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है। 

लोगों को नदी से निकालकर समुचित उपचार कराए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर में नारायणी नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि लोगों को नदी से निकालकर उनका समुचित उपचार कराया जाए। 

जानकारी के अनुसार नाव में दस लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को बचा लिया गया है तो वहीं तीन की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरा का माहौल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर रही है। बता दें कि गांव के करीब दस किसान रेता क्षेत्र में गेहूं काटने जा रहे थे। सभी एक नाव में सवार थे। अचानक नाव में एक तरफ होकर पलट गई। 

गांव में 17 किमी में कोई पुल नहीं
कुशीनगर के इस क्षेत्र में गंडक नदी पर कोई पुल नहीं है। करीब 17 किमो में फैले एपी बांध के किनारे बसे गांवों के लोगों को अपनी जान को जोखिम डालकर मजदूरी और खेती करने के लिए गंडक या नारायणी नदी के उस पार जाते है। क्योंकि इतनी दूर के लिए कोई पुल नहीं है। पहले भी कई बार नाव से नदी पार करते समय ऐसे हादसे भी हो चुके है।

बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली पर इनामी राशि अब 50 हजार, जानिए पूरा मामला

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा