बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली पर इनामी राशि अब 50 हजार, जानिए पूरा मामला

Published : Apr 13, 2022, 11:26 AM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 11:40 AM IST
बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली पर इनामी राशि अब 50 हजार, जानिए पूरा मामला

सार

बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली उर्फ अली अहमद को मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पांच करोड़ की रंगदारी के मामले में फरार चल रहे पूर्व सांसद अतीक के बेटे अली अहमद पर प्रयागराज पुलिस ने इनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। लेकिन बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली उर्फ अली अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बिल्डर से पांच करोड़ की रंगदारी के मामले में फरार चल रहे पूर्व सांसद अतीक के बेटे अली अहमद पर प्रयागराज पुलिस ने इनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कोर्ट में सरेंडर न करने और अभी तक गिरफ्तारी न हो पाने की वजह से आईजी रेंज प्रयागराज डॉ. राकेश सिंह ने इनाम की राशि को बढ़ा दिया है। जिससे अली के पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ सके। 

पांच करोड़ की रंगदारी का मामला
दरअसल प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद पर बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे के मुताबिक अतीक अहमद पर आरोप है कि प्रयागराज के करेली में जीशान उर्फ जानू की पांच बीघा जमीन पर माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके सहयोगियों ने कब्जा कर लिया है। साथ ही दोनों ने जीशान को मारने की धमकी देकर फोन पर अतीक अहमद से बात करवाई। अतीक अहमद ने फोन पर जमीन को अपनी पत्नी शाहिस्ता के नाम करने को कहा। जीशान का कहना है कि जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई। इतना ही नहीं जीशान ने परिवार को लोगों को पीटने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में अली के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अली अभी भी फरार चल रहा है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है अली
दरअसल, 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमे में अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है। पुलिस ने नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। अतीक के रिश्तेदार असद, करीबी आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है। बता दें, इस मामले में अली के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अली अभी भी फरार चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में अस्सी घाट पर वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा