गंगा स्नान के लिए गए तीन लोग नदी में डूबे, कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हर सम्भव मदद के निर्देश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन लोगों के गंगा नदी में डूबने की घटना पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने एवं पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन लोगों के गंगा नदी में डूबने की घटना पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने एवं पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। कानपुर के महाराजगंज में शनिवार को गंगा में नहाने गये कुछ बच्चों और युवकों के डूबने की घटना में तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जबकि तीन अन्य को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया।

गहरे पानी में जाने से नदी में डूबे बच्चे
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले में महाराजपुर थाना अंतर्गत नागपुर गांव के बच्चे साक्षी (11), कुमकुम (15), अरविंद (10) शिवा (11) श्याम सुंदर (25) और दिनेश (26) गंगा में नहाने गए थे। नहाते समय ये सभी लोग गहरे पानी की ओर चले गये। इन्हें नदी में डूबते देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने तत्काल बचाने की कोशिश की। इनमें से कुमकुम, शिवा और अरविंद को बचा लिया गया, लेकिन दिनेश, श्याम सुंदर और साक्षी का अभी तक पता नहीं चल सका है। महाराजपुर थाने की पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा इन तीनों की तलाश जारी है।

Latest Videos

सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्घटना में बच्चों के डूबने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के नर्दिेश भी दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने को भी कहा है।

आगरा में नदी में डूबने से तीन की मौत
आगरा के पिनाहट में रविवार दोपहर चंबल नदी में एक युवक पैर फिसलने से गिर गया। उसे बचाने के लिए साथ आए तीन दोस्त भी नदी में कूद गए। वे उसे तो बचा न सके और डूबने लगे। ये देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही वहां मौजूद तैरने में माहिर दो युवकों ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। एक युवक को तो तत्काल नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन युवक डूब गए, जिन्हें पुलिस के आने पर बाहर निकाला जा सका। तीनों को ही गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk