
आगरा (Uttar Pradesh) । आगरा में करीब 124 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इस आंधी से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं। मरने वालों में डौकी, फतेहाबाद, सदर के निवासी शामिल हैं। करीब 35 मिनट तक तेज आंधी में 200 से अधिक पेड़ धराशाई हो गए, जबकि ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग इस आंधी में टूट गई है। चमेली फर्श की रेड सैंड स्टोन की रेलिंग भी टूट गई है।
6 साल की बच्ची की मौत, पूरा परिवार घायल
थाना सदर क्षेत्र के नगला कर्मवीर में दो मकान गिर गए। इसमें जयवीर की 6 साल की बेटी की मौत हो गई, वहीं पूरा परिवार मकान गिरने से घायल है। इसके अलावा डौकी क्षेत्र में 60 साल के कैलाशी और फतेहाबाद में 50 के रामशंकर की मौत की खबर है।
200 से ज्यादा पेड़ उखड़े
आंधी के बाद ओले और तेज बारिश भी हुई। इसमें शहर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, कुछ गिर भी गए। एक अनुमान के मुताबिक 200 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए। सबसे ज्यादा नुकसान आगरा-जयपुर हाईवे पर देखने को मिला। यहां दर्जनों पेड़े गिरने की सूचना है। वहीं शहर में जयपुर हाउस, शाहगंज में भी नुकसान हुआ है।
दो साल में तीन बार ताजमहल को नुकसान
इससे पहले आंधी से ताजमहल में वर्ष 2018 में दो बार पिलर और पत्थर गिरे थे। 2018 में 11 अप्रैल और दो मई को आंधी से रॉयल गेट, दक्षिणी गेट के उत्तर पश्चिम गुलदस्ता पिलर टूटकर गिर गए थे। सरहिंदी बेगम, फतेहपुरी बेगम के मकबरों में भी गुलदस्ता पिलर गिरे थे।
सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज
सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी
पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज
शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो
तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।