धमाके में 3 बहनों की बेरहमी से हुई थी मौत, ATS की टीम ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, जानिए असल वजह

Published : Aug 04, 2022, 08:42 PM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 08:43 PM IST
धमाके में 3 बहनों की बेरहमी से हुई थी मौत,  ATS की टीम ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, जानिए असल वजह

सार

जहानाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि बीती रात बरेली से एटीएस और बम निरोधक दस्ता जांच करने पहुंचा था। इस दौरान एटीएस की डॉग स्क्वायड के कुत्ते की निशानदेही पर अजीम बेग के दूसरे घर से एक ट्राली से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया।   

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीलीभीत (Pilibhit) के जहानाबाद कस्बे में मंगलवार को एक आतिशबाज कारोबारी (FireCracker Businessman) अजीम बेग के घर में हुए बारुद के विस्फोट (Blast) में तीन बहनों की मौत के बाद एटीएस (UP ATS) बम निरोधक दस्ते की ओर से छानबीन तेज कर दी गई। जिसके बाद बुधवार देर रात इसी  स्थान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक बहनों के पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

छानबीन के दौरान एक ट्राली से अधिक विस्फोटक हुआ बरामद
पुलिस के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते  मंगलवार को जहानाबाद में अजीम वेग के घर में एकत्र कर रखी बारूद में विस्फोट के कारण उसकी तीन बेटियों सानिया (23 वर्ष), सना (21 वर्ष) तथा नगमा (17 वर्ष) की मौत हो गई थी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के 11 घरों में भी दरार आ गई। जहानाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि बीती रात बरेली से एटीएस और बम निरोधक दस्ता जांच करने पहुंचा था। इस दौरान एटीएस की डॉग स्क्वायड के कुत्ते की निशानदेही पर अजीम बेग के दूसरे घर से एक ट्राली से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया। 

बेटियों के अंतिम संस्कार के बाद पिता पुत्र हुए गिरफ्तार
लल्लन सिंह ने बताया कि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की खोजी कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस ने घनी आबादी में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखने के आरोप में बेग व उसके पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को हुए हादसे में मृत बेटियों का अंतिम संस्कार होते ही पुलिस ने बुधवार की रात में अजीम वेग व उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया गया था।

कमरे में रखी पटाखों की पेटियों में हुआ बड़ा विस्फोट, तिनके की तरह बिखर गया 2 मंजिला मकान
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त