कमरे में रखी पटाखों की पेटियों में हुआ बड़ा विस्फोट, तिनके की तरह बिखर गया 2 मंजिला मकान

बरेली मंडल के पीलीभीत जिले के एक मकान में रखे पटाखों में मंगलवार को दोपहर हुए धमाके से जहां दोमंजिला भवन ही ढह गया, वहीं तीन बहनें घायल हो गईं। पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव अभियान को अंजाम दिया।

/ Updated: Aug 02 2022, 07:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पीलीभीत: मंगलवार दोपहर पीलीभीत जिले के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मिश्रन तोला में स्थित एक दोमंजिला मकान में रखी आतिशबाजी की पेटियों में आग लग गई। यह मकान कस्बे में रहने वाले आतिशबाज अजीम बेग का है। अजीम के घर में आतिशबाजी की 20-25 पेटियां रखी हुई थीं। इनमें ही मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग जाने से धमाका हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास इलाके में दूर तक उसकी आवाज गूंजी और धमाके से अजीम का मकान भरभराकर गिर गया। ईंटें पत्थर दूर तक उछलकर गिरे।

इस मकान में घटना के वक्त अजीम की तीन बेटियां मौजूद थीं। वह धमाके से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धमाके के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने बचाव अभियान में आतिशबाज की तीनों बेटियों को मकान से निकाला। उनको आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। दो बहनें गंभीर घायल बताई जा रही हैं।

पुलिस के अनुसार, मकान मालिक अतीश बेग आतिशबाजी बनाने का काम करता है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि उसने वर्ष 2025 तक की अवधि के लिए आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस ले रखा है। हालांकि उसने आतिशबाजी का गोदाम आबादी से दूर बना रखा है लेकिन उसने 20-25 पेटियां अपने घर लाकर रख ली थीं, ताकि यहां से उसे बेंच सके और इन्हीं में विस्फोट हो गया। पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। पूरे मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।