योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के खास इंतजाम, यातायात को दुरुस्त करने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

समारोह स्थल लेकर अन्य मार्गों पर यातयात व्यवस्थित रहे, इसके लिए एक टीम ड्रोन कैमरे के लिए भीड़भाड़ वाले चौराहों व अन्य प्रमुख स्थलों पर निगरानी करेगी। इस बीच यदि कहीं यातायात प्रभावित दिखता है तो उसे तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों की मदद से संभाला जा सके। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 3:09 AM IST

लखनऊ: ठीक दो दिन बाद यानी 25 मार्च को यूपी की राजधानी लखनऊ में बने अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना से योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आगाज हो जाएगा। 25 मार्च को भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को पुख्ता करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। नेताओं की आवाजाही के बीच प्रभावित रहने वाले यातायात को दुरुस्त रखने के लिए यूपी पुलिस की ओर से खास रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत अन्य जिलों के 350 यातायात पुलिसकर्मियों को भी इकाना के आसपास, राजधानी के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर तैनात किया जायेगा।

यातायात को संभालने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शहर का यातायात प्रभावित न हो इसके लिए प्रदेश में लखनऊ के अलावा अन्य जिलों से बुलाए गए 350 अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। इतना ही नहीं, समारोह स्थल लेकर अन्य मार्गों पर यातयात व्यवस्थित रहे, इसके लिए एक टीम ड्रोन कैमरे के लिए भीड़भाड़ वाले चौराहों व अन्य प्रमुख स्थलों पर निगरानी करेगी। इस बीच यदि कहीं यातायात प्रभावित दिखता है तो उसे तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों की मदद से संभाला जा सके। 

Latest Videos

आम लोगों की आवाजाही के लिए बन्द रहेगा शहीद पथ
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्य मार्ग के रूप में देखे जाने वाले शहीद पथ पर भारी भीड़ इकट्ठा हो सकती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहीद पथ पर आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से टोक रहेगी। इतना ही नहीं, शहीद पथ पर आने वाले यातायात के लिए विस्तृत डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। शहीद पथ को वीआइपी मूवमेंट के लिए खाली रखा जायेगा। इकाना में वीवीआइपी व वीआइपी के प्रवेश के लिए अलग-अलग दो गेट होंगे और तीन गेटों से अन्य अतिथियों को प्रवेश दिया जायेगा।

ATS कमांडो की तीन टीमें इकाना में रहेंगी मौजूद
डीजीपी मुख्यालय के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए आठ कंपनी अतिरिक्त पीएसी, पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य जिलों से लगभग 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। इसके अलावा अन्य सुरक्षा प्रबंध की यदि बात करें तो विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 अतिरिक्त एसपी, 15 एएसपी व लगभग 30 सीओ भी तैनात रहेंगे। एटीएस कमांडो की तीन टीमें भी इकाना स्टेडियम में मुस्तैद रहेंगी। आसपास की बहुमंजिला इमारातों की छतों पर भी पुलिसकर्मी व कमांडो तैनात रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवेश के लिए अलग गेट होगा, जिससे किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।