
कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) के रामकोला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक दुल्हन ने बारात के सामने निकाह कुबूल करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं वह प्रेमी से शादी की गुहार को लेकर थाने भी पहुंच गई। इसके बाद जब वह वापस घर की ओर आई तो परिजनों के सामने भी उसी बात को दोहराया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को बुलाकर समझौता करवाया और अंत में प्रेमी के साथ युवती की शादी करवाई।
युवती के इंकार के बाद बारात हुई वापस
युवती द्वारा भरी बारात में शादी से इंकार किए जाने और प्रेमी से शादी किए जाने के बाद बारात वापस चली गई। आपको बता दें कि शादी के लिए बारात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नन्दन छपरा गांव से आई थी। हालांकि जब मामला पुलिस के पास गया तो दुल्हन की शिकायत सुन सब सकते में आ गए। दुल्हन ने बताया कि परिवार के लोग उसका निकाह जबरन करवाना चाह रहे हैं। जबकि वह नगर पंचायत रामकोला निवासी प्रेमी से शादी करना चाहती है।
पीड़िता की बात सुन एक्शन में आई पुलिस
जबरन शादी की बात को सुनकर पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। पुलिस उसके घर पहुंची और लड़की के पिता और लड़के के पिता को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को ही थाने बुलाया। थाने पर काफी देर तक इस विषय में बातचीत हुई। इसी के साथ आखिरकार दोनों ही पक्ष पुलिस की बात से सहमत हुए। सभी की रजामंदी से दुल्हन की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी गई। इसके साथ ही आई हुई बारात बैरंग वापस चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता पहले से ही निकाह को लेकर राजी नहीं थी। इसको लेकर पीड़िता की ओर से परिजनों को भी जानकारी दी गई थी। हालांकि घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। जिसके चलते पीड़िता ने निकाह के दिन यह बड़ा कदम उठाया। मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद निपटारा हो सका।
जनसेवा केंद्र पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद अंदर किया गया बंद, परिजनों ने इस तरह से लगाया पता
यूपी के रामपुर में पुलिस व SOG टीम की गो- तस्करों से हुई मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार बना रही आलीशान स्कूल, बड़ा प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।