बहराइच में उत्पीड़न से तंग आकर पलायन को मजबूर हिंदू परिवार के लोग, सीएम को पत्र भेज लगाया ये गंभीर आरोप

बहराइच में उत्पीड़न से तंग आकर हिंदू परिवार के लोग पलायन के लिए मजबूर है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें इस काम के लिए मजबूर कर रहा है। बताया गया कि गांव में 95 फीसदी आबादी विशेष समुदाय की है। 

Gaurav Shukla | Published : May 3, 2022 2:52 AM IST

बहराइच: ग्राम प्रधान के उत्पीड़न से परेशान होकर ग्राम सरायजगना में नाराज हिंदू समुदाय के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज पीड़ा व्यक्त की है। इसी के साथ उन्होंने अपने घरों के बाहर उसे बेचने को लेकर तख्ती भी लगा दी है। बताया गया कि गांव में तकरीबन 95 प्रतिशत आबादी वर्ग विशेष की है। उन लोगों ने उत्पीड़न कर हिंदू परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है। 

सीएम को पत्र भेज लगाई मदद की गुहार
फखरपुर ब्लाक के सरायजगना निवासी पीड़ित रामधीरज, देशराज, रामसंवारे और राममिलन ने सीएम को प्रार्थनापत्र भेजकर बताया कि प्रधान मकान और मंदिर गिराने की धमकी दे रहे हैं। पूरे सराय जगना में तकरीबन 114 बीघा जमीन ग्राम समाज की है। इसके बावजूद अपने लोगों का कब्जा न हटवाकर हिंदू समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रधान पानी की टंकी का प्रस्ताव कर हम लोगों का यहां से पलायन कराना चाहते हैं। पीड़ितों ने बताया कि गांव में तकरीबन 95 फीसदी आबादी वर्ग विशेष की है और इसी के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न हो रहा है। ग्राम प्रधान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 

Latest Videos

विहिप और भाजपा के लोग मदद के लिए आगे आए 
वहीं जब इस मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वह पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए। इसी के साथ विहिप और भाजपा के लोग भी इन परिवारों की मदद कनरे के लिए आगे आए हैं। वहीं मामले को लेकर प्रधान प्रतिनिधि फारुख खां ने जानकारी दी की ग्राम समाज की जमीन पर टंकी बनाने का आदेश है। उसी को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं। 

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

राजधानी लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, दो दर्जन से अधिक नए संक्रमित आए सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP