
बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में इस वारदात के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिले के स्थित शीशगढ़ के गांव बल्ली में पत्नी ने पति के तानों से तंग आकर उसकी जीभ दांतों से काट दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
करीब एक साल पहले हुई थी शादी
शहर के गांव बल्ली के रहने वाले श्रीपाल मौर्य ने करीब एक साल पहले बिहार की एक गूंगी लड़की से शादी की थी। मूक यानी जो बोल नहीं पाती, ऐसी लड़की से युवक ने शादी की थी जो सिर्फ सुनकर इशारों से जवाब देती थी। शुरुआती दिनों के कुछ महीने दोनों का जीवन सुख शांति से व्यतीत हुआ लेकिन आगे चलकर श्रीपाल को अपनी पत्नी की इस समस्या से दिक्कत होनी लगी। उसको मूक महिला से शादी करना भारी पड़ने लगा।
खाना खाने के लिए नींद से उठाया
युवक श्रीपाल पत्नी को अक्सर गूंगेपन को लेकर ताने दिया करता था और आए दिन उसकी पिटाई भी कर देता था। रोज-रोज के तानों और पिटाई से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया कि उसने अपने पति की दांतों से ही जीभ काट दी। जानकारी के मुताबिक ऐसे ही एक दिन श्रीपाल मजदूरी करके घर वापस लौटा तो थके होने के कारण जल्दी सो गया। उसकी पत्नी ने उसे खाना खाने के लिए जगाया तो उसने थके होने के कारण खाना खाने की जगह पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगे और फिर से गूंगपन का ताना दिया।
इशारों से बताई जीभ काटने की वजह
महिला के पति द्वारा फिर से ताने देने पर उसको गुस्सा आया और उसने अपने दांतों से ही श्रीपाल की जीभ काट डाली। जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया और जोर से चिल्लाने लगा। जिसके बाद आसपास के लोग इकत्रित हो गए और उसको तुरंत बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी जानकारी महिला ने खुद इशारों में अपने पति के जीभ काटने की वजह बताई।
मुरादाबाद: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम, जानिए पूरी कुंडली
फतेहपुर में बुलडोज़र के खौफ से जान की भीख मांग रहा आरोपी, कहा-'मेरा घर मत गिराओ'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।