बीमार मां को ठीक करने के लिए उसकी बेटी की बलि देना चाहते थे ये तांत्रिक,घरवाले हुए नाराज तो करने लगे ये दावा

विद्या सागर अपने एक और साथी ठाकुर प्रसाद के साथ आया और तंत्रमंत्र शुरू किया। तंत्र-मंत्र के शुरू होने के बाद दोनों ने एक लड़की की बलि देने की बात कही, जिस पर ब्रम्हा के भाई नाराज हो गए। इसके बाद दोनों तांत्रिकों ने कहा कि रामदेवी का कोई नहीं बचा सकता है अब उसका मरना तय है। 

हरदोई (Uttar Pradesh)  । बीमार महिला के उपचार के लिए आए दो तांत्रिक उसके बेटी की बलि देना चाहते थे। परिवार के लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो वे यह कहते हुए घर से बाहर निकल गए। वहीं, इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

दो माह से थी बीमार
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सदिकामऊ गांव निवासी ब्रम्हा पुत्र द्वारिका की पत्नी रामदेवी की तबियत दो माह से खराब थी। भाई के दामाद ने झाड़ फूंक कराने की सलाह दी और तांत्रिकों का मोबाइल नंबर दिया। स्वजन ने बताया कि सीतापुर के थाना मिश्रिख के तलुवापुर ग्राम निवासी विद्या सागर 18 नवंबर को आया और रामदेवी को देखकर बताया था कि इस पर किसी का साया है। पूजा करनी होगी, इसके लिए पांच हजार रुपए और दो देशी शराब के पौआ लाकर रखना।

Latest Videos

बलि के बिना नहीं बचेगी जान
विद्या सागर अपने एक और साथी ठाकुर प्रसाद के साथ आया और तंत्रमंत्र शुरू किया। तंत्र-मंत्र के शुरू होने के बाद दोनों ने एक लड़की की बलि देने की बात कही, जिस पर ब्रम्हा के भाई नाराज हो गए। इसके बाद दोनों तांत्रिकों ने कहा कि रामदेवी का कोई नहीं बचा सकता है अब उसका मरना तय है। 

भागे तांत्रिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तांत्रिकों की बात कहकर निकल गए। ब्रम्हा ने बेनीगंज कोतवाल राजकरन शर्मा को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने भाग रहे दोनों तांत्रिकों को नयागांव के निकट गिरफ्तार कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन