ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण हुआ पूरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वे का लिया अपडेट

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आखिरी दिन का सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। इसका अपडेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। सर्वे का काम आज पूरा हो गया जिसके बाद 17 मई को सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

वाराणसी: कोर्ट के आदेशानुसार ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में सर्वेक्षण का काम आज यानी सोमवार को पूरा हो गया। सर्वे के लिए अंदर गई टीम परिसर से बाहर आ चुकी है। टीम ने बीते दो दिनों में लगभग काम को पूरा करने का प्रयास किया लेकिन दूसरे दिन मलबा मिलने का कारण सर्वे को वहीं रोकना पड़ा। शेष सर्वे का काम आज पूरा हो गया। उसके बाद 17 मई को रिपोर्ट पेश करनी होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि आज सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी के लिए विशेष लेंस की जरूरत पड़ेगी। सर्वेक्षण के दौरान जूम लेंस और विशेष प्रकार का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी मामले में उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि काशी में ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई है। उन्होंने बताया कि आज करीब दो घंटे में सर्वे का काम खत्म हो सकता है।

सर्वे के दौरान सारी बाते गोपनीय होगी
वहीं अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि कमीशन के सर्वे का आज आखिरी दिन है। परिसर का सर्वे आज पूरी तरह से संपन्न हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सर्वे में क्या क्या जांच हुई ये सारी बाते गोपनीय है। कोर्ट के आदेशानुसार प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया। दोनों पक्षों के साथ से भी शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का काम पूरा होगा। आगे बोलते है कि सफाईकर्मी, फ्लड लाइट, ड्राफ्ट मैन जितनी भी जरूरत पड़ी डीएम ने सभी उपलब्ध कराया। आज सर्वे के दौरान सभी काम पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Latest Videos

डीएम ने पर्याप्त सुविधाएं कराई उपलब्ध
सोमवार के दिन बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ होती है। इसलिए पुलिस प्रशासन भी पूरे एक्टिव मोड में है। सुबह से ही अधिकारी सड़कों पर ही है। शहर में बांस फाटक से गोदौलिया तक पुलिस ने पैदल गश्त की। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि कोर्ट कमीशन के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा उनको पर्याप्त रोशनी के संसाधन, तहसील के राजस्व कर्मी, प्राधिकरण के ड्राफ्ट्समैन, मजदूर व अन्य निर्देशित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। 

ज्ञानवापी मस्जिद: दूसरे दिन के सर्वे का काम हुआ पूरा, कल फिर होगा सर्वेक्षण, जानिए कहां हुई वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस