महोबा में युवक को दोस्त के एटीएम से पैसा निकालना पड़ा भारी, आपस में हुई नोकझोंक के बाद कर ली आत्महत्या

महोबा के एक गांव में दोस्त के एकाउंट से पैसा निकालना काफी भारी पड़ गया। एटीएम से पैसे निकालकर युवक घर वापस जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पैसों से भरा बैग गिर गया। जिसमें करीब 38 हजार रुपए थे। दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। 

Pankaj Kumar | Published : May 16, 2022 3:30 AM IST

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक को दोस्त के एटीएम से पैसा निकलना महंगा पड़ गया। शहर के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बछेछर खुर्द गांव में रहने वाले युवक को दोस्त से पैसा निकलना इस तरह से भारी पड़ जाएगा उसने खुद भी नहीं सोचा था। एक युवक ने अपने दोस्त के करीब 38 हजार रुपए निकाले लेकिन घर आते वक्त पैसा कहीं गिया। इस बात का पता जब वह घर में आ गया तब पता चला। इस हादसे के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।

38 हजार रुपए निकालने के बाद रास्ते में गिर गए
दोस्त के करीब 38 हजार रुपये निकालने के बाद घर के रास्ते में पैसा कहीं गिर गया और इसके बाद तनाव में आकर उस युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से दोस्त पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। दरअसल बछेछर गांव में रहले वाला राजपूत उर्फ गोलू ने अपने दोस्त राहुल राजपूत के अकाउंट में करीब 38 हजार रुपए दिल्ली से मंगवाए थे। उसी पैसे को राहूल अपने अकाउंट से निकाल कर घर ला रहा था। 

घर आकर राहुल को पैसों से भरा बैग नहीं मिला
पैसे को निकालकर घर ला रहा था लेकिन इसी दौरान बीच रास्ते में पैसों से भरा बैग राहुल के हाथों से कहीं गिर गया। घर आकर राहुल ने जब बैग देखा तो वहां उसे वे रुपये नहीं मिले। ऐसे में वह हैरान-परेशान होकर काफी देर तक रुपये ढूंढता रहा लेकिन उसको पैसे नहीं मिले। उसके बाद राहुल ने अपने दोस्त गोलू से पैसे गिर जाने की बात बताई तो इसे लेकर दोनों में नोकझोंक और झगड़ा हो गया। गोलू ने राहुल से किसी भी सूरत में उसके पैसे देने को कहा।

दोस्त राहुल पर गोलू लगातार बना रहा था दबाव
गोलू की इस बात को सुनकर राहुल तनाव में रहने लगा। वहीं गोलू अपने दोस्त पर लगातार दबाव बना रहा था, जिसकी वजह से राहुल काफी परेशान रहने लगा और फिर देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल के परिजनों का आरोप है कि गोलू ने उनके बेटे पर पैसा देने का काफी दबाव बनाया था। जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया है। इस मामले में राहुल के परिजनों ने पुलिस से गोलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। 

गोंडा में मामूली बात पर वधू पक्ष ने शादी से किया मना, रात भर चली पंचायत के बाद भी नहीं निकला निष्कर्ष

रायबरेली: घंटों तक घर के बाहर बैठे रहे दूल्हा-दूल्हन, परिजनों ने नहीं दी एंट्री, जानिए पूरा मामला

Share this article
click me!