सार

रायबरेली के शहर कोतवाली थाना इलाके में एक नई नवेली दुल्हन और दूल्हा घंटों तक घर के बाहर ही इंतजार करते रहे। लेकिन भीषण गर्मी के बावजूद दूल्हे के परिजनों ने अंदर आने की अनुमति नहीं दी।

रायबरेली: शादियों के सीजन के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है कि हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ होगा। राज्य के रायबरेली जिले में एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने ही घर में एंट्री नहीं दिला सका। दोनों घंटों तक घर के बाहर ही बैठे रहे। लाल जोड़े में लिपटी दुल्हन और उपहार स्वरूप मिले सामान को लेकर दूल्हा घंटों अपने ही घर के दरवाजे पर बैठा रहा। इस तरह की तपिश में भी घर वालों का दिल नहीं पसीजा। 

दूल्हे की चाची ने दी घर में पनाह
भीषण गर्मी में नई नवेली दूल्हन और दूल्हा घर के बाहर बैठे रहे पसीना बहता रहा लेकिन घर वाले नहीं पसीजे। लेकिन कुछ समय बाद दूल्हे की चाची ने अपने घर में दोनों को पनाह दी तब जाकर नई नवेली दुल्हन को ससुराल की छत नसीब हुई है। यह मामला शहर कोतवाली थाना इलाके के गल्ला मंडी का है। यहां वीरेंद्र सोनकर की बारात एक दिन पहले ही कृष्णा नगर मोहल्ले में हुई थी। शादी में सब कुछ हंसी खुशी संपन्न हुआ। लेकिन शनिवार की देर रात बारातियों और घर वालों के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया। जिसकी वजह से दूल्हे के पिता, भाई और बहन रात को ही घर लौट आए।

पिता ने फोन कर आने से किया था मना
अगले दिन दूल्हे शादी की बाकी रस्मों को पूरा कराकर अपनी पत्नी को विदा कराकर लौट रहा था तभी उसके पिता का फोन आया कि दुल्हन को घर में मत लाना। लेकिन वीरेंद्र नहीं माना और दुल्हन के साथ घर में पहुंच गया। घर पहुंचने के बाद वीरेंद्र के घर वालों ने दरवाजा बंद कर लिया तो वीरेंद्र और उसकी दुल्हन दोनों बाहर बैठ गए। इस तरह की भीषण गर्मी में रिश्तेदारों का दिल तो पसीज गया लेकिन दूल्हे के घर वालों का एक प्रतिशत भी नहीं पसीजा। घंटों बाद वीरेंद्र की चाची ने दोनों को अपने घर में पनाह दी। 

दुल्हन और दुल्हे ने लगाए आरोप
इस मामले में बात करने के लिए वीरेंद्र के घर का कोई सामने नहीं आया जबकि दुल्हन और दूल्हे का आरोप है कि दहेज में अपाचे गाड़ी और पचास हजार रुपए कैश न मिलने की वजह से उनको घर में प्रवेश नहीं मिला। लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी जिस प्रकार वीरेंद्र ने अपनी पत्नी का साथ दिया है वह काफी तारीफ योग्य है। आज की दुनिया में ऐसे लोग बहुत ही कम बचे है जो इस प्रकार अपनी पत्नी का साथ दे। आए दिन इसकी विपरीत की खबर सुनने को मिलती है लेकिन वीरेंद्र की कहानी सभी को पसंद आएगी। घर वाले भी बहु बेटे से ज्यादा दिन नाराज नहीं रहे पाएंगे।  

वैवाहिक समारोह से लौट रहे दोस्तों के साथ हुआ हादसा, मौत के इस मंजर को देखकर सभी के उड़े होश

दारोगा और थाना प्रभारी के बीच चली लाठियां, एसपी ने की कार्रवाई