कानपुर देहात में एक युवती को धोखे से लेकर युवक ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। इसके पश्चात एक महिला के साथ जयपुर में जाकर उसका सौदा कर दिया। मौका पाते ही युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से खौफनाक आपबीती की घटना सामने आई है। युवक हैवानियत की सारे हदे पार करते जा रहे है। रोजाना ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है। इसी कड़ी में राज्य के कानपुर देहात जिले के बरौर इलाके में रहने वाली एक युवती को चकचालपुर निवासी युवक अपने साथियों की मदद से कानपुर ले गए। इतना ही नहीं वहां ले जाकर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती से दुष्कर्म किया। इसके अलावा युवती से दुष्कर्म के बाद देह व्यापार भी कराया।
जयपुर निवासी एक महिला को दिया बेंच
शहर में देह व्यापार कराने के बाद युवती का जयपुर में जाकर सौदा किया। जयपुर निवासी एक महिला को बेच दिया। किसी तरह युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस की दी। पुलिस ने युवती को जयपुर से मुक्त कराकर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई की गई है। चकचालपुर क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 28 फरवरी को वह खेत गई थी। इसी दौरान रास्ते में भोगनीपुर के चकचालपुर निवासी अनुज मिल गया।
विरोध करने पर उसके साथ की थी मारपीट
भोगनीपुर के चकचालपुर निवासी अनुज ने मोबाइल से एक अंजान व्यक्ति से बात कराई। इसके बाद दूसरे दिन अनुज उसे बाइक से जितेंद्र गुप्ता व पवन के साथ कानपुर ले कर गया। वहां से अनुज वापस चला गया। आगे बताया कि जितेंद्र व पवन ने उसे बर्रा इलाके के एक सुनसान मकान में रखा और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद कुछ दिनों में उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। इसके बाद नीता नाम की महिला के साथ जयपुर लेकर गए और वहां उसे बेच दिया।
मौका मिलते ही युवती ने परिजनों की दी सूचना
युवती को मौका मिलने पर अपने साथ हो रही वारदात की सूचना बहन को फोन कर दी। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे हैवानों से मुक्त कराया। उप निरीक्षक बृजकिशोर ने बताया कि कानपुर बर्रा स्थित मकान से जीतेंद्र, पवन और नीता को गिरफ्तार किया गया है। महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, देह व्यापार कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार के अनेको मामले देखने को मिल जाते है। जहां महिलाओं के साथ दुराचार का व्यवहार हो रहा है।
सीएम योगी के जन्मदिवस के उपहार में युवक ने दिया ऐसा तोहफा, सीने पर टैटू गुदवाकर दिखाई दीवानगी