अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किये निर्देश, जानिए क्या है डिटेल

कल यूपी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में योग का आयोजन किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 2:10 PM IST

लखनऊ: यूपी में कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इसी सिलसिले में अब मदरसा की तरफ से मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने इस सिलसिले में एक आदेश जारी किया है।

जानिए क्या लिखा है उस आदेश में
मदरसा द्ववारा जारी आदेश में कहा गया है कि 'अनुदानित, गैर अनुदानित, मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। पिछले साल भी मदरसों में योग दिवस को लेकर ऐसे ही आदेश जारी किये गए थे। वैसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल और बड़ा लक्ष्य तय कर रखा है। बताया जा रहा है कि पूरे यूपी में 3.50 करोड़ लोगों को योग दिवस से जोड़ने का लक्ष्य नुर्धारित किया गया है।

योग दिवस को लेकर दिख रहा खासा उत्साह
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं। पहली बार ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जेके राना ने बताया कि योग दिवस को लेकर लोगों में इस बार खासा उत्साह है। लोगों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक योग अभ्यास के नियमित आयुष कवच एप पर फोटो व वीडियो अपलोड हो रहे हैं।

 योगी सरकार दे चुकी है मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने के आदेश
इस मामले को लेकर आदेश में कहा गया है कि 'राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी। शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खां ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएं शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था।'

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी के हर मदरसे में 12 मई से अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान

यूपी के मदरसों से शूरु हुआ राष्ट्रगान तो औवैसी का छलका दर्द, आजादी के समय की दिलाई याद
 

Read more Articles on
Share this article
click me!