बेटे विनायक के भारत आने पर होगा चेतन चौहान का अंतिम संस्कार,CM ने बुलाई मीटिंग, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

चेतन चौहान के भाई पुष्पेंद्र चौहान ने कहा कि मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गए। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जाएगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 3:14 PM IST / Updated: Aug 16 2020, 09:01 PM IST


उप राष्ट्रपति ने जताया शोक
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया और दो बार संसद सदस्य के रूप में भी कार्य किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। 


पीएम ने कही ये बातें
पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम ने अपने ट्टीट पर लिखा कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना है।
 

 



भाजपा के साथ क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

जमीन और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते थे चेतन चौहान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है। अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा जमीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया। वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें हैं।

सीएम ने बुलाई मीटिंग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतन चौहान को लेकर कई ट्टीट किए हैं। एक ट्टीट में सीएम ने कहा है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चेतन चौहान के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। वहीं, सीएम ने शाम सात बजे से आपात मीटिंग अपने सरकारी आवास 5 केडी पर आकस्मिक कैबिनेट बैठक बुलाई है। 
 


चेतन के भाई ने कही ये बातें
चेतन चौहान के भाई पुष्पेंद्र चौहान ने कहा कि मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गए। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जाएगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे।

यह है चेतन चौहान राजनीतिक सफर
चेतन चौहान ने बीजेपी के टिकट पर साल 1991 में अमरोहा में चुनाव लड़ा और वे वहां से सांसद चुने गए। इसके बाद एक बार फिर 1996 में बीजेपी ने उन्‍हें इसी मैदान में चुनावी जंग के लिए उतारा, लेकिन इस बार वे हार गए। 1998 में चेतन चौहान एक बार फिर सांसद चुने गए। वहीं, साल 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में भी उन्‍होंने अपनी किस्‍मत आजमाई, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल वे अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे।

Share this article
click me!