शादी समारोह में डीजे बजाता था 69000 शिक्षक भर्ती का टॉपर, नहीं पता है देश के राष्ट्रपति का नाम

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं । भर्ती में 95 फीसदी नम्बरों के साथ टॉप करने वाले धर्मेन्द्र पटेल के बारे में अजीबोगरीब खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र शादी-विवाह में डीजे बजाने का काम करता था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 10:22 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं । भर्ती में 95 फीसदी नम्बरों के साथ टॉप करने वाले धर्मेन्द्र पटेल के बारे में अजीबोगरीब खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र शादी-विवाह में डीजे बजाने का काम करता था। उसे 150 में 142 नम्बर मिले हैं। मामले का खुलासा होने के बाद जब पुलिस ने धर्मेन्द्र को पकड़ा तो वह एक पुलिस अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर देश के राष्ट्रपति का नाम नही बता सका। धर्मेन्द्र व इस भर्ती घोटाले में शामिल अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है । कोर्ट के आदेश के बाद एसटीएफ भर्ती प्रक्रिया की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि यूपी की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती अनियमितताओं की भेंट चढ़ गई। इस भर्ती में पुलिस ने टॉपर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के बाद हुआ। राहुल ने बताया कि झांसी में स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉ केएल पटेल ने कई लोगों से इस भर्ती में पास करवाने के नाम पर 7- 8 लाख रूपए लिए हैं । उसने भी साढ़े सात लाख रूपए दिया था लेकिन उसका नाम लिस्ट में नही आया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की चौंकाने वाले खुलासे सामने आने लगे। 

Latest Videos

टॉपर को नही पता कौन है देश का राष्ट्रपति 
प्रयागराज पुलिस ने धर्मेंद्र पटेल समेत 10 अन्य दूसरे लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन भर्ती परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में धर्मेंद्र जनरल नॉलेज के आसान से सवालों को जवाब भी नहीं दे पाया। उसे देश के राष्ट्रपति का नाम भी नही पता था . एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि भर्ती घोटाले का मुख्य आरोपी केएल पटेल है, जो पहले जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है।

STF कर रही मामले की जांच 
बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर सतीशचंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है । पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को इस मामले में DGP हितेश चन्द्र अवस्थी ने जांच करने के लिए STF को आदेश दिया था।

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा 
इस मामले में एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने 5 जून को बताया था कि प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह ने सोरांव थाने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरोपियों ने परीक्षा पास कराने के लिए 7.50 लाख कैश लिया था। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मुताबिक, एक जून को रिजल्ट आया तो पता चला कि राहुल का नाम उसमें नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आठ नामजद आरोपियों में 7 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उनके पास से 756000 नकद और अन्य डाक्यूमेंट्स मिले थे। 

कट ऑफ़ विवाद से पहले ही भर्ती में आई थी अड़चन 
गौरतलब है कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी, लेकिन विवादों की वजह से मामला कोर्ट में चला गया। एग्जाम के एक दिन बाद ही सरकार ने जनरल कैटेगरी के लिए मिनिमम कट ऑफ 65% और रिजर्व कैटेगरी के लिए 60% कर दिया। इससे पहले जब 68,500 पोस्ट पर भर्ती हुई थी, तब जनरल के लिए कट ऑफ 45% और रिजर्व के लिए 40% था। कट ऑफ बदलने के फैसले को कैंडिडेट्स ने कोर्ट में चैलेंज किया था। इसलिए रिजल्ट में लंबा वक्त लग गया। पिछले महीने की 13 तारीख को ही रिजल्ट जारी किया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया