काशी से प्रयागराज तक क्रूज से पर्यटक कर सकेंगे यात्रा, जानिए क्या है पर्यटन विभाग का खास प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जल्द ही पर्यटक गंगा के रास्ते प्रयागराज तक का सफर कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान में दो दिन के टूर में वाराणसी से चलने वाले अलकनंदा क्रूज से पर्यटक जल्द ही संगम नगरी और मिर्जापुर की यात्रा कर सकेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 3:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की काशी विश्वनाथ नगरी काशी से राज्य की संगम नगरी प्रयागराज तक का सफर पर्यटक अब नए तरीके से तय कर सकेंगे। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पर्यटक गंगा के रास्ते प्रयागराज तक का सफर कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने भी खास प्लान तैयार किया है। पर्यटन विभाग के इस प्लान के तहत पहले दिन पर्यटकों को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के साथ चुनार की यात्रा कराई जाएगी। उसके बाद अगले दिन प्रयागराज के संगम तट पर पर्यटक स्नान के साथ दूसरे स्थनों पर घूम सकेंगे। 

तीन प्रमुख जिलों की होगी यात्रा
इतना ही नहीं 200 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को क्रूज के अंदर ही सुबह के नाश्ते के साथ के साथ दोपहर और शाम के भोजन की व्यवस्था भी होगी। दो दिनों की इस यात्रा में पर्यटक उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख जिलों के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को घूम सकेंगे। पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा के रास्ते प्रयागराज तक जाने के लिए पर्यटन विभाग के पास प्रस्ताव आया है। इसके लिए वाराणसी से प्रयागराज के बीच बकायदा वाटर लेवल को चेक कराया जा रहा है।

Latest Videos

जुलाई में शुरू होगा ट्रायल
बरसात के माह जुलाई में जब गंगा का वाटर लेवल बढ़ता है तो उस समय ट्रायल के तौर पर इस यात्रा की शुरुआत होगी। ट्रायल सफल रहा तो आगे की संभावनाओं को देख पर्यटन विभाग इस पर काम करेगा। इस योजना के बाद वाराणसी आने वाले पर्यटक काशी में ज्यादा समय बिता पाएंगे जिससे यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को नया अनुभव भी होगा। वाराणसी में चलने वाले अलकनंदा क्रूज से पर्यटक जल्द ही बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस से मां विध्यवासिनी की नगरी मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज तक का सफर तय कर सकेंगे। दो दिन के इस टूर पैकेज में गंगा की लहरों से पर्यटक बनारसी व्यंजनों का स्वाद चखते हुए आरामदायक सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।

सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

आज एक आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का समय है, जानिए क्यों हाईकोर्ट के जस्टिस को करनी पड़ी टिप्पणी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री