दहेज की मांग न पूरी होने पर पत्नी को दिया 'तीन तलाक', पीड़िता ने पति और ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम योगी के निर्देश और यूपी पुलिस की सक्रियता के बावजूद प्रदेश में ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया, जहां जिले में एक युवक की ओर से दहेज के लिए अपनी पत्नी की पिटाई करने और एक बार में तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया।
 

सहारनपुर: यूपी (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के पहले कार्यकाल के पूर्ण होने व 2.0 की शुरुआत के साथ ही महिलाओं से जुड़े दहेज, धर्मपरिवर्तन व तीन तलाक जैसे अपराधों पर तेजी के साथ नकेल कसी जाने लगी। सीएम योगी (Yogi Adityanath) के निर्देश और यूपी पुलिस (UP Police) की सक्रियता के बावजूद प्रदेश में ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से सामने आया, जहां जिले में एक युवक की ओर से दहेज के लिए अपनी पत्नी की पिटाई करने और एक बार में तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया।

20 लाख का दहेज देने के बावजूद कर रहे थे उत्पीड़न, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
तीन तलाक से जुड़े इस मामले को लेकर सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र की इनाम कॉलोनी निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में दिए शिकायत पत्र  में कहा है कि उसका निकाह दो वर्ष पूर्व गागलहेड़ी के एक युवक से हुआ था और उसके परिजनों ने निकाह में 20 लाख रुपये खर्च किया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और तीन जुलाई की रात पति, सास, ससुर, ननद और देवर ने दहेज के लिए उसकी पिटाई की। 

महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजदूरी देने के बहाने ले गए थे युवक
 
दबाव के बाद भी पूरी नहीं हुई दहेज की मांग, पति ने तीन बार तलाक बोलकर दे दिया तलाक
पीड़ित महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतना दहेज देने के बावजूद ससुराल लगातार मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़नाएं दे रहा था। लगातार बनाए जा रहे दबाव के बाद दहेज की मांग पूरी करने से मना करने पर उसके पति ने एक बार ही तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। महिला ने सहारनपुर के थाना कुतुबशेर में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज