पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षामित्र ने उठाया भयानक कदम, पुल पर पहुंचकर नदी में लगा दी छलांग

कानपुर में सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले शिक्षामित्र ने गंगा नदी के जाजमऊ पुल पर बाइक को खड़ी किया और देखते ही देखते गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को छलांग लगाते देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद नदी में नाव लेकर निकले नाविकों ने गंगा नदी ने उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला।

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते कई दिनों में आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते लोग अपनी जान के साथ खेल जाते है। इस दौरान वह व्यक्ति इतना ज्यादा परेशान होता है कि अपने परिवार का भी नहीं सोच पाता। इसी क्रम में यूपी के कानपुर (Kanpur) जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले शिक्षामित्र ने गंगा नदी के पुल के पास पहुंचकर छलांग लगा दी। शिक्षामित्र इतना परेशान था कि घर से निकलने के बाद जाजमऊ पुल पर बाइक को खड़ा किया और देखते ही देखते गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को छलांग लगाते देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद नदी में नाव लेकर निकले नाविकों ने गंगा नदी ने उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

नदी में मौजूद नाविकों ने शिक्षामित्र की बचाई जान
जानकारी के अनुसार शहर के नौबस्ता के आनंद विहार निवासी 40 वर्षीय राजीव द्विवेदी उन्नाव में शिक्षामित्र के पद में तैनात हैं। उनकी पत्नी भी बिधनू के बाजपुर में बेसिक शिक्षा में शिक्षिका हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मंगलवार को वह बाइक लेकर जाजमऊ गंगा पुल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने बाइक को पुल के किनारे खड़ा किया और अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। ऐसा देख राहगीरों ने शोर मचाया तो गंगा नदी में नाव लेकर निकले नाविकों ने उसे बाहर निकाला और अचेत की अवस्था में किनारे पर लेकर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने पारिवारिक कलह के कारण ऐसा कदम उठाने की बात कही है।

Latest Videos

स्वजनों से पूछताछ के बाद मुख्य वजह आएगी सामने
गंगा नदी में मौजूद नाविकों और राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अचेत अवस्था में देखते हुए पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षामित्र के होश आने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह का कारण सामने आया है। वहीं,  जाजमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र ने नशे की हालत में गंगा में छलांग लगाई थी। राहगीरों और स्थानीय नाविकों ने उसे बचा लिया है। पवन कुमार ने आगे बताया कि होश में आने के बाद शिक्षामित्र ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही है। इस घटना की जानकारी स्वजन को दी गई है। अब इस मामले में स्वजनों से पूछताछ के बाद ही घटना की मुख्य वजह सामने आ सकेगी।

हरदोई: पारिवारिक विवाद के बीच आपा खो बैठा 90 साल का बुजुर्ग, लाइसेंसी राइफल से बहू को मार दी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात