अपनी तंगी से परेशान राजाराम ने लिया अजीबोगरीब संकल्प, कहा- 'योगी के दोबारा CM की शपथ लेने पर ही कटवाएंगे दाढ़ी'

 जिसमें शाहजहांपुर के रहने वाले राजाराम ने योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बड़ा संकल्प लिया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ही दाढ़ी कटवाने का संकल्प लिया है। लेकिन उन्होंने यह प्रतिज्ञा पार्टी के समर्थन के लिए नहीं बल्कि अपनी तंगी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए की है।
 

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के बीच अपनी अपनी पार्टी और नेताओं के जिताने के नाम पर आम लोगों की ओर से कई तरह की शर्त रखने और संकल्प करने के किस्से सामने आए। बीते दिनों दो ग्रामीणों की ओर से एक एक साल तक दूसरे का खेत जोतने वाली शर्त का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब यूपी के शाहजहांपुर से ऐसा ही एक संकल्प से जुड़ा मामला सामने आया। जिसमें शाहजहांपुर के रहने वाले राजाराम ने योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बड़ा संकल्प लिया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ही दाढ़ी कटवाने का संकल्प लिया है। लेकिन उन्होंने यह प्रतिज्ञा पार्टी के समर्थन के लिए नहीं बल्कि अपनी तंगी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए की है।


नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर कटवा चुके दाढ़ी-बाल
सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला झंडा कलां निवासी राजाराम नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर अपनी दाढ़ी और सिर के बाल कटवा चुके हैं। अब उन्होंने योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ही दाढ़ी कटवाने का निर्णय लिया है।

Latest Videos

उन्होंने उम्मीद जताई है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने पर सरकार उनकी दयनीय दशा पर तरस खाते हुए प्रधानमंत्री योजना से आवास और पेंशन आदि लाभ दिलाएगी। गरीब तबके के राजाराम मोची का काम करके के जीवकोपार्जन करते हैं। उनकी पत्नी का निधन हा चुका है। दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा दीपू दिव्यांग है। इसलिए खुद पर बुढ़ापा हावी होने पर भी वह दिव्यांग बेटे का सहारा बने हुए हैं। 

राजाराम का छोटा बेटा प्रदीप पंजाब में मेहनत मजदूरी करता है। उसी के सहारे बाप-बेटे की आजीविका चल रही है, लेकिन न तो राजाराम ने कभी किसी सरकार से कोई योजना का लाभ मांगा और न ही सरकारी तंत्र ने किसी लाभार्थी योजना में उनका चयन किया। उन्होंने बताया कि मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर दाढ़ी कटवाने के बाद योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके फिर मुख्यमंत्री बनने पर दाढ़ी कटवाने का प्रण किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna