हाइवे पर चल रहा था ट्रक अचानक आई गाय, जानें आगे क्या हुआ

घटना की सूचना मिलते ही नाराहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2019 8:25 AM IST

ललितपुर. थाना नाराहट अंतर्गत अमझरा घाटी के पास हाइवे पर आचनक गाय के आ जाने से एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वो पुलिया जा टकराया। इसके चलते उसमें आग लग गई और ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई। इसके अलावा ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। ट्रक ग्वालियर से बैंगलौर जा रहा था। 

ट्रक से कूदे ड्राइवर समेत तीन लोग

ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर 42 वर्षीय सतेंद्र सिंह चौहान उर्फ बब्लू पुत्र बाबू सिंह निवासी यादव धर्मकांटा ग्वालियर, 23 वर्षीय कन्डक्टर ओमप्रकाश पुत्र मेवाराम निवासी यादव धर्मकांटा ग्वालियर, 48 वर्षीय जनक सिंह पुत्र हरविलास सिंह निवासी ग्लाईपुरा ग्वालियर ट्रक से बाहर कूद गए। जबकि ट्रक में सो रहा कन्डेक्टर 55 वर्षीय लाखन सिंह निवासी धर्मकांटा ग्वालियर की ट्रक में ही जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नाराहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Share this article
click me!