बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत-कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

यूपी के बांदा में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी के पास हुआ, जहां ट्रक और बस की आमने सामने भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 10:47 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 05:06 PM IST

बांदा (Uttar Pradesh). यूपी के बांदा में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी के पास हुआ, जहां ट्रक और बस की आमने सामने भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

Latest Videos

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जानकारी के मुताबिक, बस फतेहपुर से बांदा जा रही थी। करीब 45 यात्री सवार थे। इस बीच कुरसेजा चौकी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई बच्चे और महिलाएं भी घायल हुई हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

चश्मदीदों ने कही ये बात
चश्मदीदों ने बताया, ट्रक गलत तरफ से आ रहा था। बस भी स्पीड में थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल, पुलिस क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाने की कोशिश कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह