मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क पर छात्रों को खून से लथपथ पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
महोबा (Uttar Pradesh) । कोचिंग करने पढ़ने जा रहे 5 छात्रों को ट्रक से कुचल दिया। खबर है कि दो छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद लोग हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। यह हादसा कोहरे के कारण कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह हुआ है।
यह है पूरा मामला
सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुंगिरा गांव में हाईस्कूल और इंटर के छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। तभी, एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन छात्रों को कुचल दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साइकल सवार छात्रों को रौंदते हुए चालक फरार हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क पर छात्रों को खून से लथपथ पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हंगामा कर रहे परिजन
खबर सुनकर आसपास के भी लोग जुट गए। मृतकों की पहचान सुंगिरा गांव के इंटरमीडिएट के छात्र धर्मेंद्र साहू और कपिल के रूप में हुई है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। छात्रों की मौत से परिजनों में भारी आक्रोश है। लोग हंगामा कर रहे हैं। वहीं, स्थिति नियंत्रण करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।