साइकिल से कोचिंग जा रहे थे 5 छात्र, पीछे से यमराज बनकर आया ट्रक, सभी को कुचलकर भागा, 2 की हो चुकी है मौत

Published : Dec 24, 2020, 10:03 AM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 10:13 AM IST
साइकिल से कोचिंग जा रहे थे 5 छात्र, पीछे से यमराज बनकर आया ट्रक, सभी को कुचलकर भागा, 2 की हो चुकी है मौत

सार

 मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क पर छात्रों को खून से लथपथ पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।  

महोबा (Uttar Pradesh) । कोचिंग करने पढ़ने जा रहे 5 छात्रों को ट्रक से कुचल दिया। खबर है कि दो छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद लोग हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। यह हादसा कोहरे के कारण कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह हुआ है।

यह है पूरा मामला
सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुंगिरा गांव में हाईस्कूल और इंटर के छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। तभी, एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन छात्रों को कुचल दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साइकल सवार छात्रों को रौंदते हुए चालक फरार हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क पर छात्रों को खून से लथपथ पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हंगामा कर रहे परिजन
खबर सुनकर आसपास के भी लोग जुट गए। मृतकों की पहचान सुंगिरा गांव के इंटरमीडिएट के छात्र धर्मेंद्र साहू और कपिल के रूप में हुई है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। छात्रों की मौत से परिजनों में भारी आक्रोश है। लोग हंगामा कर रहे हैं। वहीं, स्थिति नियंत्रण करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल