UP के बांदा में घटी दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3km तक घसीटा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को तीन किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने ट्रक के चेचिस में फंसे शव को बाहर निकाला।

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना घटी। दिल्ली में एक जनवरी की रात एक कार से 20 साल की लड़की को घसीटकर मार डाला गया था। उसके शव को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। बांदा में एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा। 

घटना मवई बुजुर्ग गांव की है। यहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। महिला ट्रक के चेसिस में फंस गई थी। उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। अग्निशमन दल के कर्मियों ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने शव को ट्रक के चेचिस से निकाला।

Latest Videos

घर का सामान लेने निकली थी महिला
महिला की स्कूटी भी आग लगने से जल गई है। मृतक महिला का नाम पुष्पा है। वह यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। महिला घर का सामान और पेट्रोल लेने के लिए निकली थी तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक महिला को करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता ले गया। लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। 

यह भी पढ़ें- अंजली की खोपड़ी से गायब हो गया था ब्रेन, मांस घिस जाने से दिख रही थी हड्डियां, सामने आई खौफनाक जानकारी

पुष्पा मूल रूप से लखनऊ की रहने वालीं थीं। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी ओर हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है इसके चलते ड्राइवर इस इलाके में बेहद तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं। इसके चलते हादसे हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- विमान में महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, एयर इंडिया ने दी यह सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल