UP के बांदा में घटी दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3km तक घसीटा

Published : Jan 04, 2023, 11:02 PM ISTUpdated : Jan 05, 2023, 12:10 AM IST
UP के बांदा में घटी दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3km तक घसीटा

सार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को तीन किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने ट्रक के चेचिस में फंसे शव को बाहर निकाला।

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना घटी। दिल्ली में एक जनवरी की रात एक कार से 20 साल की लड़की को घसीटकर मार डाला गया था। उसके शव को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। बांदा में एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा। 

घटना मवई बुजुर्ग गांव की है। यहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। महिला ट्रक के चेसिस में फंस गई थी। उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। अग्निशमन दल के कर्मियों ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने शव को ट्रक के चेचिस से निकाला।

घर का सामान लेने निकली थी महिला
महिला की स्कूटी भी आग लगने से जल गई है। मृतक महिला का नाम पुष्पा है। वह यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। महिला घर का सामान और पेट्रोल लेने के लिए निकली थी तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक महिला को करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता ले गया। लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। 

यह भी पढ़ें- अंजली की खोपड़ी से गायब हो गया था ब्रेन, मांस घिस जाने से दिख रही थी हड्डियां, सामने आई खौफनाक जानकारी

पुष्पा मूल रूप से लखनऊ की रहने वालीं थीं। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी ओर हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है इसके चलते ड्राइवर इस इलाके में बेहद तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं। इसके चलते हादसे हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- विमान में महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, एयर इंडिया ने दी यह सजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं