20 आतंकी संगठनों से है ट्रंप को खतरा, भारतीय और अमेरिकी खुफिया एजेंटों ने किया अलर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर 4.45 बजे उतरेगा। यहां स्वागत के बाद 5 बजे ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा। होटल से ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। ताज का दीदार करने के बाद वापस होटल अमर विलास आएंगे। जहां से उनका काफिला 6.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 23, 2020 3:14 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 08:42 AM IST

आगरा  (Uttar Pradesh) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक-दो नहीं बल्कि 20 आतंकी संगठनों से खतरा है। आतंकी संगठनों से यह खतरा भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ अमेरिकी के खुफिया एजेंसी सीआईए के एजेंटों ने भी जताया है। बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं।

जैश दे चुका है धमकी
जैश (जैश ए मौहम्मद) ने ट्रंप के दौरे की खबर आते ही धमकी भी दी थी। इनके अलावा इरान और अमेरिका के बीच चल रहे गतिरोध के कारण आशंका है कि ईरानी नागरिक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सहित इन आतंकी संगठनों भी खतरा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी खलल डाल सकती है। इसी तरह ट्रंप को प्र मुख रूप से अलकायदा, इस्लामिक स्टेट (आईएस) हिज्ब उल मुजाहिदीन अल इस्लामी (हूजी), लश्कर ए तोइबा, जैश ए मौहम्मद, हमास, इंडियन मुजाहिदीन से भी खतरा है। जिसके कारण इन सबका जिक्र सुरक्षा के लिए बने ब्लू प्रिंट में किया गया गया है। इसी को ध्यान में रखकर फोर्स तैनात की गई है। 

ईरानियों से भी रहना होगा अलर्ट
आतंकी संगठनों से यह खतरा भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ अमेरिकी के खुफिया एजेंसी सीआईए के एजेंटों ने भी जताया है। ईरान के नागरिकों से अलर्ट रहने की ताकीद की गई है। अमेरिका के हमले में इरान के कमांडर सुलेमानी कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इससे ईरान सरकार और वहां के नागरिक गुस्से में है। वह ट्रंप के आगरा दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने होटलों से खास तौर से ईरानी नागरिकों के ठहरने की जानकारी ली।

नक्सलियों और उल्फा से भी खतरा
नक्सलियों और उल्फा से भी खतरा बताया गया है। अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी नाम बदलकर कमरा लेते हैं। वेष भी बदल लेते हैं। इससे पहचान पाना आसान नहीं होता है। ये अपने बजाय दूसरे धर्मों के नाम रखते हैं।

पूछताछ में ये हुआ था खुलासा
मध्य प्रदेश की खांडवा जेल से फरार हुए आतंकियों में से एक अबू फैजल ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में बताया था कि उसके संगठन का मकसद अमेरिका की जेल में बंद अलकायदा की आफिया सिद्दीकी को छुड़ाना है। इसके लिए किसी का भी अपहरण किया जा सकता है। 

सिमी से भी है खतरा 
ट्रंप को आगरा जोन में सबसे बड़ा खतरा इस्लामिक मूवमेंट इन इंडिया (सिमी) के सदस्यों से बताया गया है। अलीगढ़ सिमी का गढ़ रहा है। वहां के 50 लोग रडार पर है। ये कभी न कभी किसी न किसी रूप से सिमी से जुड़े रहे हैं।

ये है ट्रंप का कार्यक्रम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर 4.45 बजे उतरेगा। यहां स्वागत के बाद 5 बजे ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा। होटल से ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। ताज का दीदार करने के बाद वापस होटल अमर विलास आएंगे। जहां से उनका काफिला 6.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।

इस तरह होगी ट्रंप की हाईटेक सुरक्षा
ट्रम्प के दौरे के लिए अब तक 400 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी आगरा आ चुके हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ सीआईएसएफ, पैरामिलेट्री, एटीएस, पीएसी आरएएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहेंगी अमेरिका के सात हेलीकॉप्टर आसमान से निगरानी करेंगे। स्नाइपरों के साथ पुलिसकर्मी भी नीचे की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन दूरबीन दी जाएंगी। 80 दूरबीन लखनऊ से मंगवाई गई हैं। 6000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाने है। खुफिया एजेंसियों के लगभग 200 अधिकारियों के साथ अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम आगरा में डेरा डाले हुए हैं।  होटल में कोई अन्य पर्यटक उस तल पर नहीं रह सकता है। उनके भोजन के लिए अमेरिकी भोजन के साथ हिंदुस्तानी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। विशेष तौर पर शेफ बुलवाए गए हैं।

Share this article
click me!