
आगरा (Uttar Pradesh)। दुनिया के सातवें अजूबे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया आज आ रहे हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रपति ट्रंप के पैदल चलने का एक-एक कदम का हिसाब रखा है। ईको फ्रेंडली गोल्फ कार्ट से ताजमहल के अंदर फोरकोर्ट पहुंचने से लेकर ताज का दीदार कर वापस लौटने तक ट्रंप 1350 मीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान ताज में 78 सीढ़ियां चढ़ेंगे और उतरेंगे, इसका भी ब्यौरा रखा गया है।
यह है ट्रंप का प्रोटोकाल
सोमवार शाम को 5.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल में रहेंगे। वह अमर विलास होटल से ईको फ्रेंडली वाहन से ताजमहल के फोरकोर्ट यानी जिलूखाना पहुंचेंगे। वहां से रॉयल गेट के रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म, वाटर चैनल के पाथवे, सेंट्रल टैंक, चमेली फर्श, संगमरमरी मुख्य गुंबद और यमुना किनारे होकर होकर वापस रॉयल गेट तक करीब 1350 मीटर पैदल चलेंगे।
यहां नजर नहीं आएंगे हथियार लेकर सुरक्षाकर्मी
इस दौरान उन्हें एक भी सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर नजर नहीं आएगा। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ से कहा है कि हथियारबंद सुरक्षाकर्मी इस तरह से रहें कि राष्ट्रपति को नजर न आएं।
ट्रंप के कमरे में रहेगा ये सामान
ताजमहल में एक घंटे तक रुकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए रॉयल गेट पर संरक्षण सहायक कार्यालय को रिजर्व रखा गया है। दाईं ओर बने सीए आफिस में नया कालीन और सोफे की सीटें और कवर बदले गए हैं। इसके अलावा कमरे से सभी सामान निकलवा दिया गया है। केवल सोफे और कुर्सियां ही कमरे में रहेंगी। ट्रंप के कुछ पल आराम करने के लिए सीए आफिस को रिजर्व रखा गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।