मौत बनकर गिरा जर्जर मकान, दो सगे भाइयों की मौत

जर्जर मकान गिरने से हुआ हादसा। 2 मासूमों की मौत हो गई और एक घायल है।

रायबरेली: शहर कोतवाली के अहियरायपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सौ साल पुराना एक जर्जर मकान गिर पड़ा। मकान के पास खेल रहे तीन बच्चे इसके नीचे दब गए। आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचकर मलबा हटाते तब तक दो सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया था। जबकि मृतक बच्चों की चचेरी बहन घायल हुई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। 

घर के बाहर खेलते वक्त हुआ हादसा

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के अहियरायपुर गांव में सौ साल पुराने एक मकान की इमारत किसी बडे़ हादसे की आशंका जता रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो मकान मालिक से कई बार मरम्मत या फिर गिरवाने के लिए भी कहा गया, लेकिन वह बात को सुनी-अनसुनी कर देता था। आखिर जिस बात का खतरा था, वो सच साबित हुई। उस जर्जर मकान के सामने संदीप कुमार का मकान बना है। संदीप के बच्चे हर्षित कुमार (8), सुमित कुमार (6) और संदीप के बडे़ भाई की बच्ची, घर के बाहर खेल रहे थे। तीनों खेलते हुए उक्त मकान के पास पहुंच गए। जब तक लोगों की निगाह पड़ती और लोग बच्चों को वहां से हटाते, तब तक जर्जर मकान की छत गिर पड़ी। तीनों बच्चे इसके नीचे आ गए। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया। लेकिन तब तक एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य दो बच्चों को जख्मी हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो दूसरे बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, संदीप के बडे़ भाई की बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को मर्च्युरी मे रखकर पुलिस को सूचना कर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान