मौत बनकर गिरा जर्जर मकान, दो सगे भाइयों की मौत

जर्जर मकान गिरने से हुआ हादसा। 2 मासूमों की मौत हो गई और एक घायल है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2019 10:27 AM IST / Updated: Aug 05 2019, 04:23 PM IST

रायबरेली: शहर कोतवाली के अहियरायपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सौ साल पुराना एक जर्जर मकान गिर पड़ा। मकान के पास खेल रहे तीन बच्चे इसके नीचे दब गए। आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचकर मलबा हटाते तब तक दो सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया था। जबकि मृतक बच्चों की चचेरी बहन घायल हुई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। 

घर के बाहर खेलते वक्त हुआ हादसा

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के अहियरायपुर गांव में सौ साल पुराने एक मकान की इमारत किसी बडे़ हादसे की आशंका जता रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो मकान मालिक से कई बार मरम्मत या फिर गिरवाने के लिए भी कहा गया, लेकिन वह बात को सुनी-अनसुनी कर देता था। आखिर जिस बात का खतरा था, वो सच साबित हुई। उस जर्जर मकान के सामने संदीप कुमार का मकान बना है। संदीप के बच्चे हर्षित कुमार (8), सुमित कुमार (6) और संदीप के बडे़ भाई की बच्ची, घर के बाहर खेल रहे थे। तीनों खेलते हुए उक्त मकान के पास पहुंच गए। जब तक लोगों की निगाह पड़ती और लोग बच्चों को वहां से हटाते, तब तक जर्जर मकान की छत गिर पड़ी। तीनों बच्चे इसके नीचे आ गए। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया। लेकिन तब तक एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य दो बच्चों को जख्मी हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो दूसरे बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, संदीप के बडे़ भाई की बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को मर्च्युरी मे रखकर पुलिस को सूचना कर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh