चेकिंग के दौरान बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली,दो घंटे में ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया ढेर

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।करीब दो घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2019 5:33 AM IST / Updated: Sep 12 2019, 11:09 AM IST

मेरठ (उत्तर प्रदेश ).  मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली सिपाही के पेट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर सिपाही को गोली मारने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। करीब दो घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों बदमाशों की शिनाख्त 25-25 हजार के इनामी पंकज उर्फ बंटी और शहजाद निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। 

दिल्ली -दून हाइवे पर कंकरखेड़ा थाने की पुलिस बुधवार देर रात जिटौली चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को सिपाही सुधीर ने रुकने का इशारा किया।  बाइक सवारों तमंचे से सिपाही सुधीर के पेट में गोली मार दी और शहर की तरफ भाग निकले। पुलिसकर्मी घायल सिपाही को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सिपाही को गोली लगने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने बदमाशों की काम्बिंग के लिए वायरलेस पर अलर्ट कर दिया ।

दो घंटे बाद ही मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों बदमाश

पुलिस के तुरंत एक्टिव होने से सिपाही को गोली मारकर भागे दोनों बदमाशों को इलाके से बाहर भागने का मौक़ा नहीं मिल पाया। इधर बदमाशों को तलाश रही पुलिस से घटना के 2 घंटे बाद ही फिर से बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए खेत में छिप गए, इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लग गई। पुलिस ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया। फायरिंग में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश भी गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Latest Videos

एसएसपी ने कहा आतंक का पर्याय थे दोनों बदमाश 
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश पंकज उर्फ़ बंटी और शहजाद निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर का क्षेत्र में काफी आतंक था। दोनों कई बड़े आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस को उनकी शिद्द्त से तलाश थी। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग में गोली लगने से घायल सिपाही की हालत काफी नाजुक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts