उत्तर प्रदेश में मंगलवार दो अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत की खबर है। एक हादसा बरेली में हुआ। वहीं दूसरा हादसा शाजहांपुर में हुआ।
बरेली/शाहजहांपुर. मंगलवार का दिन यूपी के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। यहां दो अलग-अलग एक्सीडेंट में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। दोनों हादसे मंगलवार सुबह हुए।
पहला हादसा शाहजहांपुर में रोजा थाने के तहत लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर हुआ। यहां एक बेकाबू ट्रक टेम्पो और मैजिक पर जा चढ़ा। इस एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 6 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद सड़क पर लाशें बिछ गईं। वहीं घायलों की चीखें दूर-दूर तक सुनाई पड़ती रहीं। एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर जाम लगा गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
दूसरा हादसा बरेली में हुआ: यहां मीरगंज में डम्पर ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर दे मारी। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रहा डम्पर उसमें जा घुसा। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में फंसी लाशों को बाहर निकलवाया।