बहराइच में दो मादक तस्कर गिरफ्तार, 92 लाख का स्मैक हुआ बरामद

नेपाल से सटे शहर बहराइच में दो मादक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास करीब 113 ग्राम स्मैक मिला है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत करीब 92 लाख रुपए बताई जा रही है। 

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। राज्य के जिले रुपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरमाद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब 92 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों को पुलिस ने 113 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाती रहती है। 

113 ग्राम स्मैक को पकड़ा
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव ने मंगलवार को बताया कि रुपईडीहा सीमा पर पुलिस और 42वीं बटालियन एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसके बाद रूपईडीहा कस्बा के घसियारन मोहल्ला से बाइक सवारों को आते देख रूकने का इशारा किया। तलाशी में बाइक से स्मैक बरामद हुई। इस सिलसिले में अनीश उर्फ कालिया निवासी घसियारन मोहल्ला को 113 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया। जबकि लहरपुरवा सहजना निवासी राजू के पास से 73 ग्राम स्मैक मिला। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Latest Videos

पहले भी पकड़े गए स्मैक तस्कर
देश से सटे जिले में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है। कुछ समय पहले भी रुपईडीहा प्रभारी ने बताया कि एजाज खान व दुर्गेश कुमार के साथ बार्डर पर गश्त कर रहे थे। करीब 300 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक युवक तेजी से नेपाल की ओर पैदल जा रहा था। पुलिस को संदेह होने पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 119 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इस इलाके में स्मैक का कारोबार चरम पर है। आए दिन भारतीय पुलिस और नेपाल पुलिस स्मैक तस्करों को पकड़ती रहती है। इस मामले से पहले भी पुलिस ने रुपईडीहा इलाके से करीब 123 ग्राम स्मैक सहित युवकों को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ में 400 वर्षों से भी अधिक पुरानी है बड़े मंगल की परंपरा, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

गोरखपुर: क्षय रोग से ग्रसित एक हजार मरीजों को मुख्यमंत्री योगी ने किया अक्षयपात्र राशन किट का वितरण

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts