आपस में प्रेम विवाह करना चाहती है दो युवतियां, परिजनों ने पकड़ा और कर दी धुनाई

यूपी के मेरठ में दो सहेलियों के आपस में शादी करने को लेकर हंगामा हो गया। दोनों शादी की जिद पर अड़ी थीं। दोनों शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज करने गई थीं। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

मेरठ:  यूपी के मेरठ में दो सहेलियों के आपस में शादी करने को लेकर हंगामा हो गया। दोनों शादी की जिद पर अड़ी थीं। दोनों शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज करने गई थीं। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। जैसे ही इस बात की जानकारी एक युवती के परिजनों को पता चली तो वह सीधे मौके पर पहुंचे और युवती की पिटाई कर दी। सहेली की पिटाई होते देख दूसरी सहेली ने पुलिस बुला ली। परिजनों का विरोध देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। तमाम कोशिश के बावजूद दोनों युवतियों ने परिजनों के लाड़ प्यार को ठुकराकर चली गईं। पुलिस ने दोनों परिवारों से युवतियों की सुरक्षा का लिखित आश्वासन लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां दो युवतियों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले उनके परिजनों को इसका शक हुआ तो उन्होंने निगरानी बढ़ा दी। बुधवार को एक युवती मेडिकल क्षेत्र में अपनी सहेली के घर पहुंच गई, जिसके बाद हंगामा हो गया। दोनों के परिवार की महिलाएं भी आ गई। बीच सड़क हाथापाई होने की सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां महिला दरोगा ने दोनों युवतियों से बात की, तो पता चला कि वह समलैंगिक विवाह कर चुकी हैं और बालिग होने के कारण साथ रहना चाहती हैं, लेकिन उनके परिवार बाधा बने हैं।

Latest Videos

नहीं पसीजा दोनों लड़कियों का दिल
दोनों की मां व बहने बातचीत के दौरान फूट फूटकर खूब रोई, बचपन के प्यार और माता-पिता के सपने का हवाला भी दिया, लेकिन दोनों लड़कियों का दिल नहीं पसीजा। आखिरकार पुलिस ने दोनों से बात की, जिसके बाद वह एक साथ निकल गईं। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह ने बताया कि युवतियां बालिग हैं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं। परिजनों से उनकी सुरक्षा का लिखित आश्वासन लिया गया है।

योगी सरकार ने फिर बढ़ाई 3 माह के लिए फ्री राशन योजना की अवधि, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा

यूपी सरकार जल्द 'परिवार कार्ड' करेगी जारी, सरकारी नौकरी समेत इन चीजों में मिलेगा फायदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh