एटा में सपा नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व विधायक की संपत्ति को लेकर पुलिस ने जारी किया बड़ा आदेश

एटा के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पुलिस ने बुधवार को भारी फोर्स के साथ उनके घर दबिश दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 8:37 AM IST

एटा- गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एटा के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव  और उनके छोटे भाई सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार देर शाम को एटा पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की गई। पुलिस भारी फोर्स के साथ उनके प्रेम नगर स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन उस वक्त दोनों में से घर में कोई नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का अधिपत्र और धारा 82 का नोटिस घर के गेट पर चस्पा कर मुनादी कराई।

पुलिस ने कराई दोनों भाइयों की मुनादी
पुलिस की टीम ने रात में कई थानों की फोर्स के साथ जुगेंद्र सिंह यादव और उनके बड़े भाई रामेश्वर सिंह यादव के प्रेम नगर स्थित आवास पर दबिश दी थी। इस दौरान दोनों भाईयों में से घर पर कोई नहीं मिला।  इसके बाद सीओ सिटी कालू सिंह के नेतृत्व मे दोनों के आवास के गेट पर गैंगस्टर एक्ट की गिरफ़्तारी का अधिपत्र चस्पा किया गया है। जिसमें अपर जिला जज कक्ष संख्या 8 एटा के हवाले से लिखा गया था कि ये गैंगस्टर एक्ट में आरोपी है इनको गिरफ्तार कर मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाए, इसमें कोई त्रुटि न हो।

Latest Videos

गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी है दोनों भाई
इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ गेट पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया, पुलिस यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने रामेश्वर सिंह यादव और जुगेन्द्र यादव के  प्रेम नगर स्थित घर के सामने मुनादी कराई कि दोनों गैंगस्टर एक्ट मे आरोपी हैं और दोनों अपने आप को न्यायालय में समर्पण कर दें। अगर दोनों नहीं पहुंचते है तो ऐसी  स्थिति में दोनों के घरों की कुर्की कराई जाएगी। सपा नेताओं के घर दबिश देने गए सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि इन भाईयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में वारंट हैं इसलिए यहां पर दबिश दी गई है।

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts