कमरे में मां के साथ सो रहे थे दो मासूम बच्चे, अचानक लगी आग और तीनों जिंदा जल गए

Published : Sep 12, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 07:55 PM IST
कमरे में मां के साथ सो रहे थे दो मासूम बच्चे, अचानक लगी आग और तीनों जिंदा जल गए

सार

यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कमरे में आग लगने से तीन की मौत हो गई। कमरे में ये हादसा उस समय हुआ जब एक महिला अपने 8 साल और 4 साल के दो बेटों के साथ सो रही थी।


जौनपुर(Uttar Pradesh). यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कमरे में आग लगने से तीन की मौत हो गई। कमरे में ये हादसा उस समय हुआ जब एक महिला अपने 8 साल और 4 साल के दो बेटों के साथ सो रही थी। बताया जा रहा है कि कूलर में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण ये हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से इलाके कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा गांव निवासी मनोज कुमार गांव के कोटेदार हैं। दोपहर का खाना खाने के बाद पत्नी सविता देवी दो बेटों  दिव्यांश (4) और दिग्विजय (8) के साथ कमरे में सोने चली गई। मनोज गांव के पोखरे पर चले गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कार्यों में लग गए थे। बताया जाता है कि शार्ट-शर्किट से घर मे लगे कूलर आग लग गई। जिसके बाद घर में वही आग फैल गई। बताया जा रहा है कि कूलर को बंद करने की कोशिश में तीनों करंट की चपेट में आ गए जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

कमरे से निकल रहे धुंए को देख हुई जानकारी 
परिजनों ने बताया कि सविता के कमरे से निकलते धुंए से उन्हें जानकारी मिली। वह दरवाजा पीटते रहे लेकिन अन्दर से कोई रिस्पांस नहीं मिला जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पूरे कमरे में आग फैली हुई थी। बिजली के उपकरण व तार जल रहे थे। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तो लकड़ी का बेड, गद्दा, फर्नीचर सहित सब आग में जल गए थे। सविता और दिव्यांश की मौत हो चुकी थी। दिग्विजय की सांस चल रही थी। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन मड़ियाहूं सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम ने दिया मदद का भरोसा 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम को आदेश दे दिया गया है। जो भी कार्रवाई बनेगी की परिजनों को आर्थिक मदद की रिपोर्ट के बाद दिया जायेगा। हादसे में तीन की मौत हुई है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो