
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । आईएसआईएस के दो आतंकी ख्वाजा मोइनद्दीन और अब्दुल समद उत्तर प्रदेश में आ चुके हैं। वे भारत-नेपाल सीमा से सटे किसी जिले से नेपाल भाग सकते हैं। इनकी तलाश शुरू हो गई है। साथ ही गोरखपुर जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
यहां देखे आखिरी बार देखे गए दोनों आतंकी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकी 16 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में देखे गए थे। पता चला है कि मौजूदा समय में दोनों यूपी में प्रवेश कर चुके हैं। इसके लिए गोरखपुर जोन के महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जिला सबसे मुफीद है। तीनों जिलों की सीमा नेपाल देश से जुड़ी हैं।
पुलिस को सौंपी गई आतंकियों की फोटो
बस्ती रेंज के आईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों आतंकियों के यूपी में प्रवेश करने की सूचना है। स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी ख्वाजा मोइनद्दीन और अब्दुल समद के पीछे लगाया गया है। नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर समेत जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दोनों के फोटो भी मिले हैं। उसे भी पुलिस को सौंपा गया है।
जांच में यह बात आ चुकी है सामने
पहले जांच में पता यह बात सामने आ चुकी है कि सीरिया से लौटने के बाद आतंकी ख्वाजा मोइनद्दीन दक्षिण भारत समेत देश के अन्य राज्यों में युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जोड़ता था। वह पाक समर्थित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के भी संपर्क में है। वहीं, दूसरे आतंकी आतंकी अब्दुल समद का संबंध सिमी से भी था। वह आतंकियों को हथियार भी मुहैया कराता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।