वाराणसी में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर समेत दो की हत्या, एक की हालत गंभीर; फायरिंग में मारा गया निर्दोष रिक्शाचालक

वाराणसी(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ़ प्रिंस को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं लेकिन इस गोलीबारी में पास से गुजर रहे एक रिक्शा चालक को भी गोली लग गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा। जहां अभिषेक और रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 11:48 AM IST / Updated: Aug 28 2020, 05:21 PM IST

वाराणसी(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ़ प्रिंस को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं लेकिन इस गोलीबारी में पास से गुजर रहे एक रिक्शा चालक को भी गोली लग गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा। जहां अभिषेक और रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

बदमाशों की गोली से मारा गया युवक हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस है। जो शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस वारदात की हर पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी है। अभिषेक के साथ बाइक पर सवार दीपक गंभीर रूप से घायल है, जिसका शहर के सिंह मेडिकल में इलाज चल रहा है। जबकि इस घटना में बगल से गुजर रहा निर्दोष रिक्शा चालक बाल्मीकि गौतम भी मारा गया।

हनी गिरोह के साथ रखा था अपराध की दुनिया में कदम 
बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस ने जरायम की दुनिया में हनी गिरोह के साथ शुरुआत की थी। खुद अभिषेक के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोपों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 9 अगस्त 2017 वाराणसी के खजुरी इलाके में भभुआ बिहार के गिट्टी-बालू व्यापारी मोहम्मद आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने दोस्त अधिवक्ता अभिषेक सिंह के घर ठहरे पिंकू के सिर, गर्दन और सीने पर करीब से चार गोली मारी गई थी। मौके से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए थे। इसमें प्रिंस का ही नाम सामने आया था।

व्हाट्सएप चैट में हुई है हथियारों की खरीदफरोख्त का जिक्र 
पुलिस की अब तक की जांच में जो बात सामने आई है, वो चौंकाने वाली है। हिस्ट्रीशीटर अभिषेक के व्हाट्सअप चैट में हथियारों की सौदेबाजी और नारकोटिक्स खरीद फरोख्त की बात सामने आई है। पुलिस ने इस एंगल पर काम करते हुए तफ्तीश को आगे बढ़ाया है और इन धंधों से जुड़े कई बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच 
घटना के बाद बदमाशों की गोली के शिकार हुए ठेला चालक बाल्मीकि गौतम के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। एडीजी बृजभूषण शर्मा ने बताया है कि नारकोटिक्स और हथियारों की सौदेबाजी से जुड़े तथ्य के आधार पर कई बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है।
 

Share this article
click me!