
मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले (Mathura) के अंतर्गत आने वाले जैंत क्षेत्र में दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश ने बताया कि जैंत के दिगंबर (25), पुन्नी (32) तथा राजवीर रविवार शाम मजदूरी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के चलते हुई मजदूरों की मौत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
कार की जोरदार टक्कर से हुई 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने कार चालक को दबोचा
पुलिया अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी आर्ट्स मार्ग पर सामने से आयी एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दिगंबर और पुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना जैंत पुलिस ने चालक को तो हिरासत में ले लिया, परंतु कार में बैठे मालिकों को भगा दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
हादसे के बाद काफी देर तक चले हंगामे के बाद ग्रामीण और परिजन मृतकों के शवों को लेकर राजमार्ग पर पहुंच गए और शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। इसकी वजह से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हंगामे के चलते कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रवीण मलिक ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है तथा कार में सवार अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक
घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जारी संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।